बिहार

Bihar Rupauli By-Election: JDU प्रत्याशी कलाधर मंडल ने किया मतदान, कहा- पप्पू यादव चाहे किसी के साथ जाएं, जनता हमारे साथ

Bihar Rupauli By-Election 2024:

Bihar के पुनिया जिले के रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच JDU प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल ने अपना वोट डाला. वोट के बाद कलाधर प्रसाद मंडल ने कहा, मैं इलाके में जनसंपर्क के दौरान लोगों के बीच था और लोगों का उत्साह देखा तो ऐसा लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे.

‘पप्पू यादव जिसके भी साथ जाएं, जनता हमारे साथ होगी’

JDU प्रत्याशी ने आगे कहा कि प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता की भावना को देखकर लगता है कि हम यहां जीतेंगे. पप्पू यादव जिसके भी साथ हैं, जनता हमारे साथ है. हमारे वोटर हमें जीत दिलाएंगे, पप्पू यादव या बीमा भारती नहीं. ध्यान रहे कि यह सीट बीमा भारती के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी।

कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

आपको बता दें कि इस उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल, राजद प्रत्याशी बीमा भारती और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच माना जा रहा है. रूपौली संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 313,000 है. जिले में 321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 291 ग्रामीण इलाकों में हैं.

Related Articles

Back to top button