ट्रेंडिंगभारत

बिहार: वैक्सीन ना लेने की जिद्द ने किसी को चढ़ाया पेड़ पर तो कोई…

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से फैल रहे  हैं। रोजाना लाखों की संख्या में संक्रमित होने वाले मरीज सामने आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को जागरुक करती नजर आ रही हैं। जिसके लिए वे भरसक प्रयास करती नजर आ रही है। लेकिन इन सबसे बावजूद देश में कई लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन के डर से इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। इसी का नजारा बिहार में देखने को मिल रहा है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हम नहीं लगवाएंगे वैक्सीन

वैक्सीन के डर से एक सख्स पेड़ पर चढ़ जाता है और लाख मनाने पर भी नीचे नहीं उतरता है। हालांकि, बाद में काफी मान मनौव्वल के बाद वो वैक्सीन लगवा लेता है। वहीं, दूसरे वीडियो में एक शक्स नाव पर सवार हो जाता है। वह वैक्सीन लगाने वाली टीम से कहता है, हम नहीं लगवाएंगे वैक्सीन इतना ही नहीं टीम के एक सदस्य से वो उठापटक भी करने लगता है। यह दोनों वीडियो रेवती ब्लॉक के अलग-अलग गांवों का है। सोशल मीडिया पर यह दोनों वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं।

ऑफिसर की जुबानी
रेवती के प्रखंड विकास अधिकारी अतुल दुबे ने दोनों वीडियो के संबंध में कहा, एक आदमी पेड़ पर चढ़ गया क्योंकि वह वैक्सीन नहीं लेना चाहता था लेकिन हमारी टीम के समझाने के बाद वह इसे लेने के लिए तैयार हो गया। उन्होंने दूसरे वीडियो के संबंध में बताया कि दूसरा शख्स नदी में नाव चलाता है और वो भी वैक्सीन नहीं लेना चाहता था पर बाद में वो भी टीम द्वारा समझाने के बाद वैक्सीन लेने को तैयार हो गया।

Related Articles

Back to top button