उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव की वोटिंग पूरी हो गई है. तमाम राजनितिक पार्टियां लगातर अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. इस बीच एक न्यूज चैनल से उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “BJP इस बार भी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी और यहां मौजूद यह भीड़ इस बात का प्रतीक है. यह चुनाव जो मैंने पहले ही दिन कहा था कि अब तक का रुझान जो बताता है कि यह चुनाव 80 बनाम 20 का चुनाव हो गया है. 80 प्रतिशत में भारतीय जनता पार्टी और 20 प्रतिशत में बसपा, सपा और कांग्रेस का मुकाबला है।
उन्होंने आगे कहा, “हम कहीं भी पोलराइज करने की कोशिश नहीं कर रहे. हम वो सच्चाई बता रहे हैं जो UP की पब्लिक का अभी का रुझान है. यह भीड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रति आम-जन का विश्वास है. उन्होंने इस बातचीत के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के कमांडर का ख़ुद कोई परिचय नही और उनका परिचय स्वयं उनके पिता को कराना पड़ रहा हो और पिता भी उनका नाम भूल रहा है, अब इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या ही हो सकता है. करहल में बीजेपी की बड़ी जीत तय है.
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने आज चौथी चरण के मतदान के लिए लखीमपुर खेरी में जनता को सम्बोधित किया और अपने इस संबोधन में उन्होने सपा सरकार के समय UP में फैले गुंडाराज और उनकी सरकार में UP में शांति और विकास की तुलना भी की, उन्होंने समाजवादी पार्टी को आतंकवादियो के प्रति संवेदनाएं और सहारा देने वाली पार्टी बताया।
लखीमपुर खीरी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है योगी आदित्यनाथ ने इस जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उसके लाभार्थियों का आंकड़ा दिन आया और इसके साथ ही दोनों सरकारों की उपलब्धियों का ब्यौरा भी दिया इससे पहले हरदोई जिले की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि चुनाव हार रहे घर परिवार वादी अब लोगों के बीच जात पात के नाम पर जहर फैलाने वाले लेकिन आपको केवल यह याद रखना है कि उत्तर प्रदेश का विकास तो देश का विकास है यह वही लोग हैं जो कुर्सी पाने के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं और यह घर परिवार वादी लोग किसी भी जाति या समाज के नहीं हो सकते।