Bollywood Actor Pran: प्राण ने बॉलीवुड में में जो भी किरदार किया उसे यादगार बना दिया। लेकिन एक समय वे सोचने लगे कि सार्वजनिक स्थानों पर जाने पर लोग उन्हें गालियां देंगे।
Bollywood Actor Pran को भारतीय सिनेमा जगत का सबसे बड़ा विलेन कहा जाता है। एक्टिंग स्कूलों में आज भी प्राण के अभिनय पर उदाहरण दिए जाते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय प्राण को अपने घर से बाहर निकलने में भी डर लगता था। उन्हें लगता था कि अगर वे बाहर निकलेंगे तो लोग उन्हें गाली देंगे। नकारात्मक भूमिका निभाने से उनकी छवि ऐसी बन गई कि उनकी बेटी भी चाहती थी कि पापा अपनी इमेज पर काम करें।
मनोज कुमार की फिल्म ने दृष्टिकोण बदल दिया
प्राण की बेटी ने कहा कि मेरे सहपाठी मुझे बार-बार बताते रहते थे कि आपके पिता एक विलेन हैं। इसलिए कृपया कुछ बेहतरीन रोल करें। उस समय उन्होंने मनोज कुमार की फिल्म उपकार में मलंग चाचा का किरदार निभाया। वह सबके फेवरेट बन गए और यह फिल्म सुपर हिट बन गई। प्राण ने 1965 की हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की जंग के बैकड्रॉप में लिखी गई इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति का रोल किया जो मनोज कुमार को प्रेरणा देता है।
पॉजिटिव से निगेटिव ट्रांसफॉर्मेशन इमेज में
प्राण ने कहा कि उन्हें लगता था कि अगर वे बाहर निकलेंगे तो लोग उन्हें घेरेंगे। लेकिन एक बार उन्हें बिलकुल अलग तरह का प्रतिक्रिया देखने को मिला। उन्होंने लंबे समय तक पॉजिटिव भूमिका निभाई, जिससे उनका जादू लोगों की नजर में चढ़ गया। कभी विलेन का पर्यायवाची बन चुके प्राण को अब एक अच्छे व्यक्ति के रूप में भी जाना जाता था। फिर हुई वो घटना जिसने प्राण को भावुक कर दिया था।
प्राण को गाड़ी से उतरने में लग रहा था डर
इंडस्ट्री में एक प्रसिद्ध व्यक्ति की शादी हुई, इसलिए बहुत से लोग आए। वेन्यू, जहां लोगों को गाड़ी छोड़ रही थी, दोनों तरफ लोग खड़े थे जो स्टार्स से मिलना चाहते थे। प्राण ने पत्रकार को बताया कि वे डर गए कि ये लोग उन्हें गाली देने लगेंगे। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, वहां शांतता छा गई। अचानक किसी ने चिल्लाया- मलंग चाचा आ रहे हैं। प्राण ने इंटरव्यू में बताया था कि उस दिन उन्हें जो इज्जत मिली उससे वो समझ गए कि आप जो किरदार निभाते हैं, पब्लिक आपको उसी नजर से देखना शुरू कर देती है।