भारत की बहुमूल्य रत्न लता जी के निधन पर पीएम सहित बॉलीवुड एक्टर भी जाता रहे अपना शोक

भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है पीएम मोदी के साथ साथ साउथ के चिरंजीवी तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं भारत रत्न और बॉलीवुड की सबसे प्रसिद्ध सिंगर लता मंगेशकर जी का 92 वर्ष की उम्र में 6 फरवरी की सुबह देहांत हो गया भारत की नाइटेंगल कहीं जाने वाली गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।

लता मंगेशकर की आवाज कोयल जैसी सुरीली थी, जानिए कैसे ?

आपको बता दें गायिका पिछले 27 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी और तब से ही उनकी तबीयत खराब चल रही है पहले कोरोना फिर निमोनिया इस तरीके से लगातार लता जी बीमारी से जूझती रही और अंततः उन्होंने स्वर्ग सिधार लिया और उनके निधन के बाद पूरा देश इस गम में गमगीन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहित बॉलीवुड के तमाम एक्टर ने ट्वीट करके लता जी को श्रद्धांजलि दी है अभिनेता अक्षय कुमार ने गायिका लता मंगेशकर के निधन पर ट्विटर पर शोक जाहिर करते हुए लिखा ’मेरी आवाज ही पहचान है अगर याद रहे’ ;और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है लता मंगेशकर जी के निधन से मुझे बहुत ही ज्यादा दुख हुआ है मेरी संवेदना और प्रार्थना उनके लिए समर्पित है गायक विशाल ददलानी ने भी ट्विटर पर लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके कहा कि मैं अपना दुख शब्दों से बयां नहीं कर सकता हूं दयालु और सब की देखभाल करने वाली लता दीदी आज हम सब को छोड़ कर चली गई हमारे देश में एक ऐसा खालीपन दे गई हैं जिसे कभी भी कोई भी नहीं भर सकता है आने वाली पीढ़ी लता जी को भारतीय संस्कृति के रूप में याद रखेंगे जिन की आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की एक अद्वितीय क्षमता थी।

https://newz24india.com/after-all-why-did-lata-mangeshkar-never-get-married-what-do-you-know/https://newz24india.com/after-all-why-did-lata-mangeshkar-never-get-married-what-do-you-know/

वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करके लिखा है कि लता जी का निधन मेरे लिए ह्रदय विदारक है जैसे दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है वैसे ही मैं भी इस दुख को सहन नहीं कर पा रहा हूं उनके गीतों की विशाल श्रंखला में भारत के साथ और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई है भारत रत्न लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय हैं और हमेशा रहेंगी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर में लता जी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि वह कई दशकों तक भारत की सबसे प्रिय आवाज बनी रही उनकी सुनहरी आवाज अमर है और हमेशा उनके प्रशंसकों के दिल में गूंजती रहेगी उनके परिवार दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं भारत की स्वर कोकिला महानतम महापुरुषों में से एक लता मंगेशकर लता दीदी अब हमारे बीच नहीं रहे।

https://newz24india.com/know-some-unknown-things-related-to-the-life-of-lata-mangeshkar/https://newz24india.com/know-some-unknown-things-related-to-the-life-of-lata-mangeshkar/

 

आपको बता दें लता मंगेशकर 5 फरवरी को सुबह अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था इसके बाद शाम को जो खबर आई उसमें बताया गया कि अब उनकी तबीयत में सुधार है लेकिन 6 फरवरी को उनका निधन हो गया। बहन आशा भोसले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सीएम उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे थे।

https://newz24india.com/due-to-the-death-of-lata-ji-there-is-a-wave-of-mourning-in-the-whole-country-the-prime-minister-may-be-involved-in-the-funeral/https://newz24india.com/due-to-the-death-of-lata-ji-there-is-a-wave-of-mourning-in-the-whole-country-the-prime-minister-may-be-involved-in-the-funeral/

Exit mobile version