उत्तर प्रदेश पुलिश को एक ट्विटर अकाउंट के ज़रिए सीएम योगी और गोरखनाथ मन्दिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है|लेडी डॉन नाम के इस ट्विटर अकाउंट से ना सिर्फ़ सीएम योगी बल्कि मेरठ और लखनऊ की विधान सभाओ में भी बम से धमाका करने की धमकी दी गयी है ।
ट्वीट के तुरंत बाद पुलिश ऐक्शन में आयी और एहतियातन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग की सुरक्षा बड़ा दो गयी। अब सुरक्षा को लेकर और भी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार को धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे शुक्रवार की रात लेडी डॉन नाम के ट्वीटर हैंडल से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए गए। पहले में लिखा था कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बम लगा दिया गया है। इसने यह भी लिखा गया कि योगी आदित्यानाथ की भी हत्या हो जाएगी।इस घटना के एक घंटा बाद फिर ट्वीट आया कि “भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेंगी और राशिद ने बम लगा दिया है”। इसके बाद ही पुलिस हरकत में आ गयी|
जब ये ट्वीट आ रहे थे तब सीएम योगी खुद गोरखपुर में मौजूद थे|गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को ट्वीट की जानकारी मिलते ही उन्होंने सीएम योगी और गोरखनाथ मन्दिर की सुरक्षा बड़ा दी।मन्दिर परिसर में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,मगर कहीं भी आपत्तिजनक कोई भी वस्तु नहीं मिली|
वही पुलिश का मानना है की यह ट्वीट किसी की शरारती तत्व की हरकत है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ा जाएगा।SSP ने बताया की पुलिश ने हर संदिग्ध जगह की तलाशी ली है , भीड़भाड़ वाले इलाक़ों की निगरानी की जा रही है । किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रसासन पूरी तरह से तैयार है ।पुलिश द्वारा ट्विटर इंडिया से इस ट्विटर हैंडल की जानकारी का पूरा ब्योरा माँगा गया है ।