ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘Border 2’ का नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ हुआ रिलीज, विशाल मिश्रा की आवाज ने बिखेरा जादू

Border 2 का नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ रिलीज, विशाल मिश्रा की आवाज ने गाने में बिखेरा जादू। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में।

बॉलीवुड के फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘Border 2’ का नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ रिलीज कर दिया गया है। यह गाना फिल्म ‘बॉर्डर’ के पुराने हिट गाने का री-क्रिएटेड वर्जन है।

विशाल मिश्रा ने दी नई जान

इस री-क्रिएटेड गाने में मुख्य रूप से विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। इसके साथ-साथ ओरिजनल सॉन्ग के सिंगर रूप कुमार राठौड़ की आवाज भी गाने में सुनाई देती है, जिससे यह गाना और भी खास बन गया है। गाने को कंपोज किया है मिथुन ने, जबकि ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ फिल्म में इसे अनु मलिक ने कंपोज किया था और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे।

also read:- सीबीआई मुख्यालय पहुंचे Vijay Thalapathy, करूर भगदड़ मामले…

Border 2 फिल्म का तीसरा गाना हुआ रिलीज

‘जाते हुए लम्हों’ ‘Border 2’ का तीसरा गाना है। इससे पहले फिल्म से पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। दूसरा गाना था रोमांटिक ट्यून ‘इश्क दा चेहरा’। अब तीसरे गाने के रिलीज होने के बाद फिल्म की म्यूजिक ट्रैक की उत्सुकता और बढ़ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित यह वॉर ड्रामा फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा नजर आएंगे। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके गानों और स्टारकास्ट ने दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोरी है।

फैंस की उत्सुकता चरम पर

फिल्म के गानों और स्टारकास्ट के चलते सोशल मीडिया पर इस फिल्म का इंतजार और बढ़ गया है। फैंस ‘बॉर्डर 2’ के गानों को सुनने के बाद इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए और उत्साहित हैं।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button