Select Page

वर्क फ्रॉम होम के लिए बीएसएनल का धांसू प्‍लान, तीन महीने तक रोज मिलेगा 5 जीबी डाटा, जानिए पूरी डिटेल

वर्क फ्रॉम होम के लिए बीएसएनल का धांसू प्‍लान, तीन महीने तक रोज मिलेगा 5 जीबी डाटा, जानिए पूरी डिटेल

बिजनेस/टेक डेस्‍क। कोविड -19 महामारी के नए वैरिएंट ने एक बार फ‍िर से लोगों को घर पर रहने के लिए मजबूर दिया है। नौकरी पेशा लोग फ‍िर से वर्क फ्रॉम होम में जुट गए हैं। ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग वर्क फ्रॉम कर रहे हैं, इसे देखते हुए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने स्‍पेशल वर्क फ्रॉम होम ऑफ‍र लेकर आया है। कंपनी 84 दिनों की अवधि के लिए प्रत्येक दिन 5GB डाटा दे रही है। ऐसे और भी वैल्यू पैक हैं जो डाटा की कमी को दूर करने और वर्क फ्रॉम होम के माहौल को बनाए रखने में आपकी मदद करने के लिए डाटा ऑफर कर रहे हैं। बीएसएनएल के 599 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज में 84 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 5GB डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।

ऐसे कर सकते हैं एक्‍ट‍िवेट
इसमें दिल्ली और मुंबई के एमटीएनएल रोमिंग क्षेत्र सहित असीमित मुफ्त वॉयस कॉलिंग और राष्ट्रीय रोमिंग भी शामिल है। 599 रुपए का स्पेशल टैरिफ वाउचर CTOPUP, बीएसएनएल की वेबसाइट या सेल्फ-केयर एक्टिवेशन के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है। 5 जीबी प्‍लान एक ऐसा प्‍लान है, जिसमें कोई भी खुलकर डाटा का इस्‍तेमाल कर सकता है। उसे रोज डाटा खत्‍म होने की चिंता से मुक्‍ति‍ मिलेगी।

यह भी पढ़ें:- अब तीन साल की एफडी पर भी मिल सकता है टैक्‍स बेनिफ‍िट्स, बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान

यह हैं सस्‍ते प्‍लान
इसमें 251 रुपए की कीमत वाला वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान भी है। इस प्लान में 30 दिनों के लिए 70GB डाटा मिलता है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस शामिल नहीं है। इसके लिए आपको अलग से रिचार्ज करना होगा। 151 रुपए का एक और प्रीपेड पैक है जिसमें आपको 30 दिनों के लिए 40GB डाटा मिलता है। ये प्लान सभी ग्राहकों के लिए पैन इंडिया के लिए लागू हैं। उपयोगकर्ता बीएसएनएल पोर्टल, माई बीएसएनएल ऐप, रिटेलर या तीसरे पक्ष के ऐप के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023