बाबा विश्वनाथ में पूजन कर पीएम मोदी ने मांगी देश की खुशहाली और डमरू भी बजाया
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम को वाराणसी में रोड शो किया । इसी दौरान पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के दरबार भी पहुंचे।काफ़ी देर तक दर्शन पूजन करने के बाद पीएम मोदी ने डमरू बजाकर सम्पूर्ण देश की खुशहाली और इस वैश्विक संकट को दूर करने की बाबा विश्वनाथ से अभिलाषा जताई । प्रधानमंत्री मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के उपासकों से भी मुलाकात की और वहा के मौजूदा डमरू दल के सदस्यों के साथ खूब तस्वीरें भी खिंचवाई।
आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शुक्रवार की शाम 6:55 बजे वाराणसी के बाबा काशी विश्वनाथ दरबार में अपनी हाजिरी लगाने पहुंचे थे ।मन्दिर के गर्भग्रह के उपासक संजय पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा और डॉ. श्रीदेव मिश्रा ने षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना कराने के बाद बाबा का अभिषेक भी कराया।इस पूजन के बाद पीएम मोदी जैसे से ही बाबा के दरबार से बाहर निकलने लगे तो उनकी नजर वहा गर्भगृह के सामने खड़े डमरू दल पर पड़ी तो अचानक उनके कदम थम गए। इतने में वहा मौजूद उनके सुरक्षाकर्मी भी नहीं समझ सके कि पीएम मोदी क्या करने जा रहे हैं। अचानक से पीएम डमरू दल के सामने जा पहुँचे और डमरू बजाने की अपनी इच्छा जताई। डमरू दल के सदस्यों ने भी पीएम मोदी की इच्छा का सम्मान करते हुए उन्हें तुरंत ही अपना डमरू उनके हाथ में थमा दिया।
ये भी पढ़ें :बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट हैं ये तीन Smart टैबलेट,जाने इनकी क़ीमत और फ़ीचर्स
आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने करीब तीन किलोमीटर लम्बा रोड शो किया । इस रोड शो की शुरुआत वाराणसी शहर के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए अंत में कैंट में जाकर समाप्त हुई। उनके समर्थन में कई स्थानीय लोग भी वहा नजर आए , मोदी ने सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया । पीएम मोदी समेत तमाम बीजेपी के बड़े नेता इस वक्त आखिरी चरण के विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। आखिरी चरण में यूपी के 9 ज़िलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग होगी।