राज्यहरियाणा

कैबिनेट मंत्री ने 8 करोड़ रूपये से अधिक की पेयजल परियोजनाओं एवं 80 लाख रूपये की गलियों का किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना तथा मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना है।

हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री (कैबिनेट मंत्री) श्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के तहत बनाए गए बूस्टर स्टेशनों और नई पाइपलाइन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं पर लगभग 8 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। इनमें जल जीवन मिशन के तहत गांव दनौदा कलां में 2 करोड़ 77 लाख 40 हजार से नव निर्मित बूस्टिंग स्टेशन नम्बर-2, गावं हरनामपुरा में 1 करोड़ 64 लाख 37 हजार रूपये तथा हथो में एक करोड़ 75 लाख 88 हजार रूपये की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन व पाइपलाईन के विस्तारीकरण का उदघाटन शामिल है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री द्वारा पंचायती राज विभाग के अंतर्गत गांव हरनामपुरा में करीब 26 लाख रूपये से निर्मित दो सड़कों का लोकार्पण तथा करीब 19 लाख रूपये की अनुमानित लागत से एक सड़क का शिलान्यास तथा गांव हथो में  36 लाख रूपये की राशि से बनी तीन सड़कों का लोकार्पण भी किया।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना तथा मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना है। इसके लिए सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयलज, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को ग्रामीण अंचल के आखिरी छोर तक पहुंचाने पर है। इन सभी परियोजनाओं पर सिलसिलेवार कार्य गति पर है।

also read:- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति और महिला सशक्तिकरण पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित कर रही है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि  बूस्टर स्टेशन के चालू होने से ग्रामीणों को नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसी प्रकार गांव हरनामपुर और गांव हथो में डीआई पाइपलाइन न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, जिसे अब नई पाइपलाइन बिछा कर दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव दनोदा कलां में बूस्टर स्टेशन बनने से प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 70 लीटर स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि गांव हरनामपुर और हाथों में पाइपलाइन बिछाए जाने से प्रति व्यक्ति 55 लीटर स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे ‘हर घर नल, हर घर जल’ योजना को भी मजबूती मिलेगी और इससे दनौदा में 14 हजार 111, हरनामपुरा में 2 हजार 424 तथा हथो में 4 हजार 323 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button