भारतस्वास्थ्य

केंद्र ने राज्य सरकारों को दी कोरोना प्रतिबंध खत्म करने की सलाह

देश में अगर बात करें कोरोनावायरस (Covid – 19)के संक्रमण की तो केरल राज्य के अलावा बाकी सभी जवानों पर कोरोनावायरस में तेजी से गिरावट देखी जा रही है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह कहा है कि वह अतिरिक्त कोरोना प्रतिबंधों (corona restrictions)की समीक्षा कर उन्हें कम या खत्म करें उन्होंने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर यह बात कही कि देश में खुराना के मामले लगातार घट रहे ऐसे आप सभी को ना प्रतिबंधों की समीक्षा करो ने खत्म या कम करें। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राज्य रोजाना कोरोना के मामलों की संख्या पर पैनी नजर रखें और टेस्ट-ट्रेक-ट्रीट-टीकाकरण कराए, नियमों का पालन करें व पांच पॉलिसी को अपनाकर राज्य में कोरोना के स्तर को कम करने की कोशिश करें।
हरियाणा (Hariyana government) ने अपने प्रदेश में कौन से जुड़ी हुई लगभग सभी पाबंदी हटा ली है वही राजस्थान (Rajasthan government)ने भी अपने प्रदेश को पूरी तरीके से अनलॉक कर दिया है तो उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government) ने भी नाइट कर्फ्यू हटा लिया है और दिल्ली में भी अगले हफ्ते से लोगों को राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं बात करें गुजरात की तो यहां भी आज से आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों और किंडरगार्टन (government schools, private schools and kindergarton)को फिर से खोल दिया गया है।
पिछले 24 घंटे में भारत में 30757 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं वही 541 लोगों की मौत भी हुई है इसके साथ ही 67538 कोरोनावायरस ठीक भी है फिलहाल देश में ताजा सक्रिय मामलों की संख्या 332918 है और डेली पॉजिटिविटी रेट (Daily positivity rate) घटकर 2.61 प्रतिशत (2.91 %)रह गया है अब तक कुल 4,19,10,984 लोग कोरोनावायरस से ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं और कुल टीकाकरण (total vaccination)का आंकड़ा 1,74,24,36,288 है।

Related Articles

Back to top button