UP promotion News: यूपी में 63 तहसीलदारों को प्रमोशन, बने एसडीएम, देखें किसे कहां मिली तैनाती

UP promotion News: “उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तहसीलदारों को बड़ी सौगात दी है। राज्य में 63 तहसीलदारों को पदोन्नति देकर एसडीएम नियुक्त किया गया है। इस संबंध में नियुक्ति विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किए हैं। पूरी सूची देखें।”
UP promotion News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 63 तहसीलदारों को प्रमोशन देकर उपजिला मजिस्ट्रेट (SDM) बना दिया है। यह फैसला सोमवार को नियुक्ति विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद सार्वजनिक हुआ। इससे संबंधित डीपीसी (Departmental Promotion Committee) की बैठक 26 जून को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आयोजित की गई थी।
पदोन्नति के साथ बढ़ा वेतनमान| UP promotion
नए एसडीएम को सातवें वेतन आयोग के तहत पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 (₹56,100 – ₹1,77,500) के अनुसार वेतनमान मिलेगा। सरकार द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि इन अधिकारियों को वर्तमान तैनाती स्थान पर ही पदोन्नति दी गई है और वहीं से उन्हें कार्यभार भी ग्रहण करना है। इन सभी का परिवीक्षा काल दो वर्ष का होगा।
दो अधिकारियों को मिली नोशनल प्रोन्नति
(UP promotion)सरकार द्वारा जारी आदेश में दो विशेष मामलों का उल्लेख किया गया है, जिनमें संबंधित अधिकारियों को नोशनल प्रोन्नति (Notional Promotion) दी गई है: प्रद्युमन कुमार को उनके कनिष्ठ अधिकारी विनोद कुमार की पदोन्नति की तारीख 20 मार्च 2025 से लेकर कार्यभार ग्रहण की तिथि तक नोशनल प्रोन्नति दी जाएगी। कार्यभार ग्रहण के बाद उन्हें वास्तविक प्रोन्नति प्राप्त होगी। उनकी ज्येष्ठता (Seniority) बाद में निर्धारित की जाएगी। श्रद्धा पांडेय को उनकी कनिष्ठ रानी गरिमा जायसवाल की पदोन्नति की तिथि 30 जून 2023 से नोशनल प्रोन्नति दी गई है, और कार्यभार संभालने की तिथि से वास्तविक प्रोन्नति दी जाएगी। उनकी भी ज्येष्ठता बाद में तय की जाएगी।
इन्हें यहां मिली तैनाती| UP promotion
अभय राज पांडे एसडीएम आजमगढ़
हेमंत कुमार गुप्ता एसडीएम बलरामपुर
कमलेश कुमार एसडीएम रायबरेली,
करणवीर सिंह एसडीएम हमीरपुर
लालता प्रसाद एसडीएम बुलंदशहर
अशोक कुमार सिंह एसडीएम मऊ
विजय यादव एसडीएम महराजगंज
सुबोध मणि शर्मा एसडीएम प्रतापगढ़
भूपाल सिंह एसडीएम आजमगढ़
केशव प्रसाद एसडीएम मैनपुरी
भात कुमार सिंह एसडीएम सुल्तानपुर
अविचल प्रताप सिंह को एसडीएम कानपुर नगर
संतोष कुमार शुक्ला एडीएम आगरा
राजेश कुमार यादव एसडीएम बस्ती,
विनोद कुमार चौधरी एसडीएम आगरा
प्रभात राय एसडीएम शाहजहांपुर
करम सिंह एसडीएम सुल्तानपुर
पुष्कर मिश्रा एसडीएम बलिया
धर्मेंद्र कुमार सिंह एसडीएम अंबेडकर नगर,
जनार्दन एसडीएम सीतापुर,
अनुराग सिंह एसडीएम प्रतापगढ़,
विजय प्रकाश मिश्र एसडीएम इटावा,
वाचस्पति सिंह एसडीएम प्रतापगढ़
राहुल कुमार गुप्ता एसडीएम अंबेडकर नगर
तिमराज सिंह एसडीएम बलिया
नरेंद्र कुमार यादव एसडीएम बांदा
राधेश्याम शर्मा एसडीएम कानपुर नगर
विकास कुमार पांडे एसडीएम सहारनपुर
प्रकाश सिंह एसडीएम बहराइच
कर्मवीर एसडीएम वाराणसी
हर्षवर्धन कएसडीएम रामपुर,
रामाश्रय एसडीएम बिजनौर
सतीश कुमार एसडीएम एटा,
रविन्द्र प्रताप सिंह एसडीएम बुलंदशहर
विनोद कुमार सिंह एसडीएम बदायूं,
ज्योत्स्ना एसडीएम जौनपुर
प्रमेश कुमार एसडीएम पीलीभीत
रामवीर सिंह एसडीएम कुशीनगर
सीमा भारती एसडीएम प्रतापगढ़
सुदर्शन कुमार एसडीएम फिरोजाबाद,
रणविजय सिंह एसडीएम गाजीपुर,
नरसिंह नारायण शर्मा एसडीएम बुलंदशहर
आनंद कुमार नायक एसडीएम उन्नाव,
अजित कुमार सिंह चतुर्थ एसडीएम गाजियाबाद
अरुण कुमार वर्मा एसडीएम बुलंदशहर
अजय कुमार द्वितीय एसडीएम चित्रकूट
रमेश चंद्र पांडेय एसडीएम हापुड़
विजय प्रताप सिंह एसडीएम सहारनपुर
राम ऋषि रमन एसडीएम चित्रकूट
शैलेन्द्र कुमार सिंह एसडीएम बिजनौर
सीमा भारती एसडीएम प्रतापगढ़
संजय कुमार सिंह को एसडीएम फर्रुखाबाद
सुदीप कुमार एसडीएम गोरखपुर
शेर बहादुर सिंह एसडीएम लखनऊ
पुष्पक एसडीएम लखीमपुर खीरी
For More English News; http://newz24india.in