उत्तराखण्ड

Char Dham Yatra: VIP दर्शन पर अब इस तारीख तक लगी रोक, CM धामी ने दिए निर्देश;

Char Dham Yatra 2024 Big Update:

Char Dham Yatra के दौरान VIP दर्शन पर 10 जून तक रोक लगा दी गई है। CM पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतुली ने इस संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भी जारी किया. इससे पहले 30 मई तक सभी VIP दर्शन पर रोक का आदेश जारी किया गया था.

उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख अभिनव कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हरिद्वार और देहरादून में अपंजीकृत यात्रियों को रोककर उनका पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई है। ऋषिकेश में भी ऊपर भीड़ होने पर पंजीकृत यात्रियों को रोकने की व्यवस्था की गई है। सामने वाले यात्रियों को आने से पहले पंजीकरण कराना होगा।

10 मई से शुरू हुई Char Dham Yatra के दौरान अब तक 14 लाख से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख अभिनव कुमार गुरुवार को चारधाम तीर्थयात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार पहुंचे, उन्होंने दावा किया कि यह पहली बार है कि COVID​​​​-19 के प्रकोप के बाद Char Dham Yatra शुरू हुई है। यात्रियों की संख्या 14 लाख से ज्यादा हो गई है. DGP ने उत्तराखंड आने वाले सभी यात्रियों से अपील की है कि वे बिना रजिस्ट्रेशन के यहां न आएं और खराब मौसम को देखते हुए पुलिस के निर्देशों का पालन जरूर करें. महानिरीक्षक ने स्वीकार किया कि शुरुआत में भारी भीड़ के कारण व्यवस्थाएं पटरी से उतर गईं, लेकिन अब सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं और पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

पिथौरागढ़ प्रशासन ने उठाए नए कदम: 

आदि कैलाश यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने नई पहल की है। अब यात्रियों को न केवल धारचूला बल्कि पिथौरागढ़ मुख्यालय पर भी इनर लाइन पास मिल सकेगा। साथ ही मुख्यालय पर यात्रियों का मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन भी किया जा सकेगा. प्रशासन ने जिला अस्पताल में मेडिकल जांच सत्यापन कक्ष स्थापित किया है। मुख्यालय इंटरनल पास के निर्माण से जहां यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, वहीं पर्यटन कारोबारी भी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि चीनी सीमा पर क़ियालेह को पार करने के लिए भीतरी पहाड़ी दर्रे से होकर गुजरना पड़ता है।

 

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज