CM Vishnu Deo Sai और पूरा मंत्रिमण्डल राम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना!
CM Vishnu Deo Sai और पूरा मंत्रिमण्डल राम काज और राम भक्ति की गहरी भावना जय श्री राम के जयघोष के साथ भांचा राम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना
CM Vishnu Deo Sai उपहार स्वरूप ले गए माता शबरी के पवित्र धाम शिवरीनारायण के मीठे बेर और पानी|
- प्रभु से देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की करेंगे कामना
- छत्तीसगढ़ के विष्णु भोग चावल, सीताफल, मिठाईयां, अईरसा और करी लड्डू का चढ़ाएंगे भोग
- प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से बने वस्त्र भी करेंगे अर्पित
- मुख्यमंत्री के उपहार की थाली से प्रभु के छत्तीसगढ़ प्रवास का होता है दिव्य स्मरण
राम काज कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम’। राम काज और राम भक्ति की इसी गहरी भावना के साथ ननिहाल का स्नेह और भक्ति लेकर CM Vishnu Deo Sai और उनके कैबिनेट के सहयोगी भांचा राम के दर्शन के लिए आज अयोध्या धाम रवाना हुए। CM Vishnu Deo Sai अपने साथ प्रभु श्री राम के लिए उपहार स्वरूप छत्तीसगढ़ के शिवरीनारायण स्थित माता शबरी के पवित्र धाम के मीठे बेर और पानी साथ लेकर गए। जय श्री राम की जयकारे के साथ मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य अपने ईष्ट प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या के लिए विशेष विमान से रवाना हुए।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पूरा मंत्रिमण्डल अपने आराध्य प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहा है। हम सभी प्रभु से देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना करेंगे।
CM Vishnu Deo Sai प्रभु श्री राम को छत्तीसगढ़ के विष्णु भोग चावल, सीताफल, विशेष रूप से तैयार करवाई गई मिठाईयां, अईरसा और करी लड्डू का भोग चढ़ाएंगे। साथ ही प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से बने वस्त्र भी अर्पित करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने जो उपहार की थाली तैयार की है, उस पर गौर करें तो पाएंगे कि इसके सभी पदार्थ राम कथा से संबंधित ही हैं। चाहे शबरी के बेर हो, विष्णु भोग चावल या फिर सीताफल, इन सबसे प्रभु के छत्तीसगढ़ प्रवास का दिव्य स्मरण होता है।
source: https://dprcg.gov.in/