राज्यराजस्थान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में पर्यटन और कला एवं संस्कृति विभाग से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण एवं नवीन घोषणाएं की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 मार्च, 2025 को नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ‘राजस्थान दिवस’ के अवसर पर सप्ताह भर वृहद् स्तर पर धूमधाम के साथ आयोजन की करी घोषणा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 मार्च, 2025 को नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ‘राजस्थान दिवस’ के अवसर पर सप्ताह भर वृहद् स्तर पर धूमधाम के साथ आयोजन की घोषणा की है, जिसका उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वागत किया है।
बजट 2025-2026 वित्त एवं विनियोग विधेयक चर्चा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में पर्यटन और कला एवं संस्कृति विभाग से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण एवं नवीन घोषणाएं की हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्य के निवासियों, विशेष रूप से युवाओं का देश की वैभवशाली संस्कृति, विरासत तथा धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक स्थलों से परिचय करवाने हेतु ‘भारत एवं राजस्थान पहचान भ्रमण कार्यक्रम’ प्रारम्भ करने की घोषणा की।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि वर्ष 1949 में नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रेवती नक्षत्र इन्द्रयोग के दिन लौहपुरुष सरदार पटेल द्वारा विभिन्न रियासतों को मिलाते हुए ‘वृहद् राजस्थान’ की स्थापना की गयी थी। अतः 30 मार्च, 2025 को नव संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ‘राजस्थान दिवस’ के अवसर पर सप्ताह भर वृहद् स्तर पर धूमधाम के साथ आयोजन किये जाने के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही, भविष्य में भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ‘राजस्थान दिवस’ मनाया जायेगा।
प्रदेश में विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों के विकास सम्बन्धी कार्य करवाये जायेंगे। जिनमें Rural Tourism को बढ़ावा देने हेतु मेनार-उदयपुर में विकास कार्य होंगे।
झालावाड़ में गागरोन में रामानन्द जी की छतरी का संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्य करवाया जाएगा। इसी प्रकार भरतपुर में बांके बिहारी मंदिर, लक्ष्मण मंदिर एवं गंगा मंदिर में विकास कार्य, जयपुर में श्री गलता जी मंदिर में वृहद् विकास कार्य, बांसवाड़ा में भैरवजी मंदिर, भवानपुरा, आनन्दपुरी में विकास कार्य, अलवर में श्री भूरासिद्ध महाराज की पर्वत श्रृंखला पर स्थित शिव मंदिर समूहों के विकास कार्य, जैसलमेर में गुहड़ा में संत सदाराम जी महाराज का पेनोरमा कार्य, अजमेर, जयपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, अलवर, चूरू, जोधपुर, उदयपुर, करौली, राजसमंद, टोंक, सिरोही, जैसलमेर एवं बारां में स्थित राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) की सम्पत्तियों को निजी क्षेत्र के सहयोग से कार्यशील बनाया जाना प्रस्तावित है।
अजमेर में राजकीय संग्रहालय एवं किले के संरक्षण, जीर्णोद्धार व उन्नयन सम्बन्धी कार्य, अजमेर में प्रवेश द्वार से लेकर अम्बेडकर सर्किल सड़क मार्ग एवं विभिन्न चौराहों का सौन्दर्गीकरण कार्य करवाये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button