मनोरंजनट्रेंडिंग

Kantara Chapter 1: गुलशन देवैया की धमाकेदार एंट्री, सिंहासन पर दिखे कुलशेखर के किरदार में

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ में गुलशन देवैया ने अहम भूमिका निभाई है। उनका दमदार लुक रिलीज, फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

गुलशन देवैया का नया लुक: ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ (2022) के बाद अब फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ दर्शकों के सामने आने वाला है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में चर्चित अभिनेता गुलशन देवैया की एंट्री हो गई है। मेकर्स ने मंगलवार को उनके दमदार लुक का पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है।

गुलशन देवैया का नया लुक और भूमिका

होम्बले फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज से जारी पोस्टर में गुलशन देवैया सिंहासन पर बैठें नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर मुकुट सजा हुआ है और वे राजा की वेशभूषा में ‘कुलशेखर’ नामक महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिख रहे हैं। यह लुक दर्शाता है कि उनकी भूमिका फिल्म के प्लॉट में केंद्रीय महत्व की होगी। पोस्टर को हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ कई साउथ इंडियन भाषाओं में भी रिलीज किया गया है, जिससे फिल्म की व्यापक अपील का पता चलता है।

also read:- ‘रिबेल किड’ अपूर्वा मखीजा पर एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया…

नेटिजन्स का जबरदस्त रिएक्शन

गुलशन देवैया के इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया है। एक यूजर ने लिखा, “अपना गुल्लू, कुलशेखर बनकर छा गया।” वहीं दूसरे ने कहा, “जबर्दस्त कास्टिंग, फिल्म देखने का इंतजार है।” यह प्रतिक्रिया साफ दिखाती है कि फिल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

कांतारा चैप्टर 1 की रिलीज़ डेट और अन्य जानकारी

‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज़ डेट 2 अक्टूबर 2025 तय की गई है। यह फिल्म पिछले संस्करण ‘कांतारा’ की सफलता को ध्यान में रखते हुए काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 2022 में आई ‘कांतारा’ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और डायरेक्ट किया था, जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का सम्मान भी पाया था।

गुलशन देवैया की यह पहली कन्नड़ फिल्म है, जो उनके करियर में एक नया मोड़ साबित होगी। उन्होंने इससे पहले हिंदी फिल्मों जैसे ‘शैतान’, ‘हेट स्टोरी’, ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘कमांडो 3’, और ‘बधाई दो’ में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनाया है।

For More English News: http://newz24india.in

For WhatsApp Channel LINK: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button