राज्यराजस्थान

CM Bhajanlal Sharma ने अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना पर गहरा शोक जताया

CM Bhajanlal Sharma ने दूरभाष से की शोक संतप्त परिजनों से बात

CM Bhajanlal Sharma ने हुई अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। CM Bhajanlal Sharma ने हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी के निधन पर भी संवेदनाएं जतायी हैं।
CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। इस कठिन समय में मैं दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनके परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोग हमारे अपने थे। दुःख की इस घड़ी में केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें हर तरह से उनके परिजनों के साथ खड़ी हैं। गुजरात सरकार और केंद्र सरकार इस हादसे से उत्पन्न स्थिति को संभालने में जुटी हुई हैं और पड़ोसी राज्य होने के नाते राजस्थान सरकार भी हरसंभव सहयोग को तैयार है।
CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि अब तक इस विमान में राजस्थान के 11 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिली है। ये यात्री उदयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर और बालोतरा जिलों के निवासी थे। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से परिजनों से बात कीं और ढांढ़स बंधाया। वहीं, जिला प्रशासन लगातार मृतकों के परिजनों के संपर्क में है और उनकी हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहा है।

CM Bhajanlal Sharma ने सभी कार्यक्रम निरस्त किए —

अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जानकारी मिलते ही श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर प्रस्तावित सभी बैठकों सहित अन्य कार्यक्रम निरस्त कर दिए। मुख्यमंत्री जयपुर में कल 13 जून को आयोजित होने वाले योग महोत्सव में भी शिरकत नहीं करेंगे। वहीं, शुक्रवार को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button