राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने निंबाहेड़ा में ₹475 करोड़ से बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 10 लाख रोजगार और 50 करोड़ पौधे लगाने की घोषणा हुई।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कृषि उपज मंडी परिसर, निंबाहेड़ा में आयोजित एक नवनिर्मित कार्यक्रम के तहत ₹475 करोड़ से अधिक लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 10 लाख रोजगार सृजन और अगले पांच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने की महत्वाकांक्षी योजना की भी घोषणा की।
सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹10,000 करोड़ निवेश हुए हैं, जो 2014 की तुलना में लगभग 15 गुना अधिक है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में कुल 50 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे और वहीं इस हरियाली तीज पर 2.5 करोड़ पौधारोपण अभियान भी शुरू होगा। बारिश और गर्मी की बढ़ती चुनौतियों का सामना करते हुए इस तरह के कदमों को आवश्यक बताया गया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने प्राथमिकता देने की बात कही
जल, बिजली और सिंचाई संसाधनों की आत्मनिर्भरता के दृष्टिकोण से सीएम भजनलाल शर्मा ने रामजल सेतु लिंक, इंदिरा गांधी नहर, गंगनहर, माही बांध और देवास परियोजना को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन सभी उपायों से राज्य की कृषि, ग्रामीण व शहरी जीवनशैली में सुधार होगा।
also read:- सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान: 1000 करोड़ की विकास…
सीएम भजनलाल शर्मा ने रोजगार सृजन पर भी ध्यान केंद्रित किया और सरकारी तथा निजी क्षेत्रों में 10 लाख नए रोजगार उत्पन्न करने का संकल्प दोहराया। समारोह के दौरान विभिन्न विभागों- जैसे जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पंचायतीराज, स्वायत्त शासन, विपणन और वन के विकास कार्यों को वर्चुअल रूप में शिलान्यास भी किया, जिनमें ₹325 करोड़ RSRDC परियोजनाओं का, ₹64.56 करोड़ स्वायत्त शासन विभाग के कार्यों का और ₹13.10 करोड़ से पीडब्ल्यूडी कार्यों का लोकार्पण शामिल था।
कार्यक्रम में मंडी परिसर स्थित अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण, पौधारोपण, योजनाओं की प्रदर्शनी और लाभार्थियों—जिन्हें स्वामित्व कार्ड, नकद चेक, ट्राइक और स्कूटी प्रदान की गई- की स्वागत समारोह रूपी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समारोह की समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री ने लोक जीवन के साथ जुड़ते हुए डिजिटल इंडिया के उद्देश्य को प्रोत्साहित करने के लिए निंबाहेड़ा बाजार में एक स्थानीय चाय की दुकान पर यूपीआई से चाय का भुगतान करके अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक, सांसद सीपी जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुनलाल जीनगर, उदयलाल डांगी, गोपाल शर्मा और मध्यप्रदेश के अन्य विधायकगण सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
For More English News: http://newz24india.in
