राज्यराजस्थान

CM Bhajanlal Sharma ने प्रस्तावित मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा

CM Bhajanlal Sharma: सायरनों का हो प्रभावी संचालन आमजन को सुरक्षा मानकों के बारे में किया जाए जागरूक

CM Bhajanlal Sharma ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों की पालना में आज बुधवार (7 मई) को आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर केवड़िया, गुजरात से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च अधिकारियों के साथ मंगलवार रात को बैठक ली।
इस दौरान CM Bhajanlal Sharma ने अधिकारियों को गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार समन्वय स्थापित करने, आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं नागरिक सुरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा ही सभी संचार माध्यमों एवं सायरनो को दुरुस्त किया जाकर संचार प्रणाली का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित किया जाए।
CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि मॉक ड्रिल के संबंध में आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर्स मॉक ड्रिल का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करें। साथ ही, श्री शर्मा ने आवासीय, बहुमंजिला इमारतों और सीमावर्ती क्षेत्रों के संबंध में मॉक ड्रिल की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सचिव श्री आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री यूआर साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button