राज्यराजस्थान

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर किया गौ-पूजन- गोपाष्टमी पर प्रदेश के कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर सपत्नीक गौपूजन कर प्रदेश के कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की। ‘

भजनलाल शर्मा ने तिलक लगाकर गौमाता को पुष्प अर्पित किए तथा माला पहनाई। मुख्यमंत्री ने गौमाता को गुड़ खिलाकर वस्त्र भी अर्पित किए।

भजनलाल शर्मा ने कहा कि गोपाष्टमी भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण पर्व ही नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति की अमर धरोहर है। यह गौमाता के प्रति हमारे आदर, सेवा और संरक्षण की भावना का प्रतीक है। हमारी सरकार गौसंवर्धन, गौशालाओं के उन्नयन तथा गौपालकों के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर शर्मा ने आमजन से गौसेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button