राज्यराजस्थान

CM Bhajanlal Sharma ने खाटूश्याम मन्दिर में किए दर्शन

CM Bhajanlal Sharma ने प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की

CM Bhajanlal Sharma ने सपत्नीक खाटूश्यामजी मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के विकास और आमजन की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी के श्री प्रताप सिंह चौहान ने पूजा करवाई और श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया।

हेलिकॉप्टर से मंदिर और श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा

CM Bhajanlal Sharma की ओर से खाटूश्याम मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जयपुर से मंदिर जाते और आते दोनों समय पुष्पवर्षा की गई। पुष्पवर्षा की बारिश देख बाबा श्याम के भक्त अभिभूत हो उठे।

इस दौरान खंडेला विधायक श्री सुभाष मील, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सीकर के पूर्व विधायक श्री रतनलाल जलधारी, जयपुर संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय पाल लांबा, जिला कलक्टर श्री मुकुल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button