CM भजनलाल शर्मा की दौड़, अमर जवान ज्योति से ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को अमर जवान ज्योति से आयोजित ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विकसित राजस्थान के संकल्प को मजबूती दी।

सीएम भजनलाल शर्मा ने किया युवाओं का उत्साहवर्धन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

also read:- राजस्थान सरकार ने श्रम कानून में बदलाव किया, किशोरों के…

मुख्यमंत्री ने भी दौड़ में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं प्रतिभागियों के साथ दौड़ में शामिल होकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और सकारात्मक सोच के साथ ही विकसित राजस्थान का सपना साकार किया जा सकता है। ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ के माध्यम से प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य, फिटनेस और विकास के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में जोश, अनुशासन और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला, जहां हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

For English News: http://newz24india.in

Exit mobile version