ट्रेंडिंगमनोरंजन

गणपति विसर्जन के दौरान लाउड डोल से परेशान हुईं कशिश कपूर, बोलीं: “भाई बंद कर दो”

गणपति विसर्जन के दौरान लाउड डोल और तेज म्यूजिक से परेशान हुईं कशिश कपूर ने सोशल मीडिया पर कम वॉल्यूम में गाने बजाने की विनती की। पढ़ें उनका पूरा बयान और प्रतिक्रियाएं।

गणपति उत्सव के उल्लास के बीच एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने गणपति विसर्जन के दौरान लगातार बज रहे तेज डोल और लाउड म्यूजिक को लेकर अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। कशिश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों से विनती की है कि वे उत्सव के दौरान म्यूजिक का वॉल्यूम कम रखें ताकि आसपास के लोग परेशान न हों।

कशिश कपूर ने वीडियो में कहा कि वे 20वीं मंजिल पर रहती हैं

कशिश कपूर ने वीडियो में कहा कि वे 20वीं मंजिल पर रहती हैं और अपने घर के सभी खिड़की-दरवाजे बंद करने के बाद भी नीचे से आती तेज आवाज उनके सिर में दर्द का कारण बन रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “दूसरों को परेशान करके भक्ति कैसे होती है? मैं जानती हूं कि मेरी इस बात पर कुछ धर्म के रक्षक और पुजारी मुझे गालियां देंगे, लेकिन मेरी विनती है कि मेरी बात समझें।”

Also Read:- प्रियंका चोपड़ा निक जोनस के पीछे रील बनाते हुए कैमरे में…

कशिश ने आगे बताया कि वे गणपति उत्सव को पसंद करती हैं और खुद भी विसर्जन में शामिल होती हैं, लेकिन 15-20 मिनट तक तो म्यूजिक बजाना ठीक है, लेकिन साढ़े तीन घंटे से लगातार तेज डोल बजाना उनकी सहनशक्ति से बाहर हो गया है। उन्होंने कहा, “ना सुर है, ना ताल है, खाली डोल पीट रहे हो और तीन घंटे से ज्यादा पीट रहे हो। इससे सिर दर्द हो रहा है, भाई थोड़ा बंद करो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashish Kapoor (@kashishkapoor302)

कशिश ने विनम्रता से कहा, “भगवान समझेंगे कि आप बप्पा से प्रेम करते हैं, लेकिन कृपया हम पर अत्याचार करना बंद करें।” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर प्रतिक्रियाएं भी मिली-जुली हैं। कुछ यूजर्स ने कशिश के समर्थन में आवाज उठाई, जबकि कई लोगों ने इसे धार्मिक उत्सवों पर आलोचना माना।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button