राज्यराजस्थान

अंता उपचुनाव 2025: मांगरोल में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो, वसुंधरा राजे संग विशेष रथ में होंगी सवार

अंता उपचुनाव 2025 में सीएम भजनलाल शर्मा का मांगरोल रोड शो, वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह भी विशेष रथ में सवार। जानें चुनावी कार्यक्रम और प्रचार की पूरी जानकारी।

अंता उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अंता में रोड शो के लिए पहुंचेंगे। इस रोड शो में विशेष रथ तैयार किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह और बीजेपी प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी सवार होंगे। यह कदम पार्टी की एकजुटता और चुनावी ताकत का संदेश देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

मतदान और चुनावी माहौल

अंता उपचुनाव में वोटिंग 11 नवंबर को होगी और परिणाम 14 नवंबर को आएंगे। बीजेपी में उम्मीदवार की घोषणा में हुई देरी ने पहले सियासी चर्चाओं को जन्म दिया था, वहीं विपक्ष लगातार बीजेपी पर संगठन में विभाजन का आरोप लगाता रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री का रोड शो पार्टी के लिए एक निर्णायक और उत्साहवर्धक कदम माना जा रहा है।

रोड शो का मार्ग और कार्यक्रम

सीएम भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से मांगरोल पहुंचेंगे। यहां से उनका रोड शो सुभाष चौक से शुरू होकर आजाद चौक होते हुए सीसवाली तिराहे तक जाएगा। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ उनका स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे तक मांगरोल में रहेंगे और मौजूद नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

ALSO READ:- गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर केंद्रीय मंत्री…

वसुंधरा राजे ने संभाली प्रचार की कमान

बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा होने तक 3 नवंबर तक कोई बड़ा नेता अंता में प्रचार के लिए नहीं गया था। केवल प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एक बार क्षेत्र में पहुंचे थे। इसके बाद मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रचार की कमान संभाली और सीसवाली मंडल व अंता शहर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वसुंधरा के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह पहले ही क्षेत्र में पार्टी का प्रचार कर रहे थे।

वसुंधरा राजे का संदेश

प्रचार के दौरान वसुंधरा राजे ने कहा, “मोरपाल के पीछे मैं और दुष्यंत खड़े हैं। यदि मोरपाल जीतते हैं तो जनता के तीन प्रतिनिधि होंगे, जिससे स्थानीय समस्याओं का समाधान आसानी से होगा। यह चुनाव जन-बल और धन-बल के बीच है। जन-बल हमारे साथ है और हमेशा मैंने देखा है कि जीत जन-बल की ही होती है।”

अंता उपचुनाव में यह रोड शो बीजेपी के प्रचार अभियान का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और नेताओं की मौजूदगी चुनावी माहौल को और गर्मा रही है।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button