Narendra Modi Trinidad Visit: नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान मिला, पांच देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव पर भव्य स्वागत

Narendra Modi Trinidad Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के दौरे के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पियारको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने प्रधानमंत्री मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति की झलक भी साफ नजर आई, जहां लोग पौराणिक किरदारों की वेशभूषा में मौजूद थे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
read:- PM Narendra Modi ने घाना के राष्ट्रपति डॉ. जॉन ड्रामानी…
पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचने पर जोरदार स्वागत| Narendra Modi Trinidad Visit
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच गया हूं। प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर, कैबिनेट के सदस्यों और सांसदों का हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए धन्यवाद। यह दौरा हमारे देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।” इसके बाद उन्होंने स्थानीय भारतीय समुदाय द्वारा ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाकर जोरदार स्वागत पाया।
PM @narendramodi arrived in Port of Spain, Trinidad & Tobago. In a special gesture, Prime Minister Kamla Persad-Bissessar, along with distinguished Cabinet members and MPs, received him at the airport. pic.twitter.com/ABjwu78PVm
— PMO India (@PMOIndia) July 3, 2025
त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री का पीएम मोदी के लिए विशेष संदेश
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला परसाद-बिसेसर ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हमारे बीच एक ऐसे दूरदर्शी नेता हैं, जिनका आना केवल औपचारिकता नहीं बल्कि सम्मान की बात है। आपने भारत की अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाया और भारतीयों के दिलों में गर्व की भावना जगाई। आप सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दूत भी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “2002 में जब आप पहली बार त्रिनिदाद आए थे तब आप प्रधानमंत्री नहीं बल्कि सांस्कृतिक दूत थे। आज आप 1.4 अरब लोगों के नेता के रूप में आए हैं, जिनका प्रभाव दुनिया भर में है।”
पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक’ सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया। कमला परसाद-बिसेसर ने बताया कि यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी की भारतीय प्रवासियों, संस्कृति, इतिहास और विश्व में भारत के नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “आपके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर दोस्ती का नया अध्याय लिखा, विशेषकर वैक्सीन डिप्लोमेसी के माध्यम से छोटे देशों को मदद पहुंचाई।”
भारत-त्रिनिदाद संबंधों को नया आयाम मिलेगा
Narendra Modi Trinidad Visit: प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे। दोनों देशों के बीच निवेश, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की उम्मीद है।