AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का दावा- मेरठ लौटते समय मेरी गाड़ी बरसाई गई गोलियां

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का कहना है कि मेरठ में अपने कार्यक्रम को खत्म कर जब वह राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुए तो गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग हुई है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी.
छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी
ओवैसी ने ट्वीट में लिखा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।
पिलखुवा प्लाजा पर गोली ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने की बात
वहीं, ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले के आरोप पर आईजी मेरठ का कहना है. इस घटना की जानकारी उनके संज्ञान में आई है. हापुड़ के पास पिलखुवा प्लाजा पर गोली ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने की बात कही जा रही है. आईजी ने कहा फिलहाल हम सीसीटीवी देख रहे हैं. जानकारी के अनुसार यहां से होकर तभी कुछ लोगों में किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. इस घटना में फिलहाल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है. मेरठ पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जांच के बाद ही घटना से जुड़ी सच्चाई सामने आएगी. क्योंकि टोल कर्मियों का कहना है कि कोई गोली नहीं चली है.