
CM Nayab Saini: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल से भारत की एकता व अखंडता होगी मजबूत
हरियाणा के CM Nayab Saini ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर जिस ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल की शुरुआत की थी, उससे भारत की एकता एवं अखंडता और अधिक मजबूत होगी।
CM Nayab Saini आज अपने आवास “संत कबीर कुटीर” में हरियाणा में रह रहे विभिन्न राज्यों से जुड़े उनसे मिलने आए प्रबुद्ध लोगों को संबोधित कर रहे थे।
CM Nayab Saini ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में रहने वाले विभिन्न राज्यों के कर्मठ लोगों का हरियाणा के विकास में अहम योगदान है। सभी के भाईचारे और सहयोगात्मक भाव से हरियाणा निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
CM Nayab Saini ने लोगों से अनुरोध किया कि वे सभी प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वर्ष 2015 में शुरू हुआ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान’ एक विचार से आगे बढ़कर, आज भारत की आत्मा को जोड़ने वाला राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री की ” सबका साथ सबका विकास” की सोच से प्रेरित बताया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभिनव अभियान के माध्यम से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संस्कृति, परंपराओं और प्रथाओं के ज्ञान से राज्यों के बीच बेहतर समझ और जुड़ाव पैदा होगा, जिससे देश की एकता सुदृढ़ होगी।
CM Nayab Saini ने कहा कि देश के अलग -अलग राज्य भले ही भूगोल में अलग हों, लेकिन हमारे बीच का रिश्ता इतिहास, संस्कृति, बलिदान और संघर्ष की साझी विरासत का है। सभी राज्यों की बौद्धिक समृद्धि मिलकर हमें यह संदेश देती है कि जब भारत के कोने-कोने से लोग एक साथ आएं, तो श्रेष्ठ भारत की नींव और मजबूत होती है।
CM Nayab Saini ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश के किसी भी नागरिक को अपना कारोबार करने में कोई परेशानी न आए। कोरोना काल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब लोगों के काम धंधे ठप्प हो गए थे तो प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों को मुफ़्त अनाज देकर हर गरीब का पेट भरा था।
इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा , CM Nayab Saini के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ,भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरुण चुघ , महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता , पूर्व मेयर मदन चौहान , संजय ठेकेदार भी उपस्थित थे।