
Nischay Malhan Wedding News Hindi: पॉपुलर यूट्यूबर और गेमर निश्चय मल्हान, जिन्हें फैंस Trigger Insaan के नाम से जानते हैं, अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ शादी कर ली है।
Nischay Malhan Wedding News: पॉपुलर यूट्यूबर और गेमर Nischay Malhan, जिन्हें फैंस Trigger Insaan के नाम से जानते हैं, अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Ruchika Rathore के साथ शादी कर ली है। इस रॉयल वेडिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।
हिमाचल की वादियों में रचाई ड्रीम वेडिंग
(Nischay Malhan Wedding) Nischay Malhan और Ruchika Rathore ने हिमाचल प्रदेश के एक खूबसूरत लग्जरी होटल में सात फेरे लिए। यह समारोह बेहद प्राइवेट रखा गया, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। जैसे ही कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज़ साझा कीं, उन्हें बधाइयों का सैलाब मिल गया।
कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात
इनकी प्रेम कहानी की शुरुआत 2018 में कॉलेज के दौरान हुई थी। दोस्ती का यह खूबसूरत रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया। कपल ने दिसंबर 2023 में सगाई की थी, जिसकी झलक Nischay Malhan ने अपने यूट्यूब व्लॉग्स में भी दिखाई थी। फैंस तभी से इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
रॉयल लुक में नजर आया न्यूलीवेड कपल
-
Ruchika Rathore ने शादी के दिन लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा पहना और खुले बालों के साथ रॉयल ब्राइड के रूप में नजर आईं।
-
Nischay Malhan ऑफ व्हाइट शेरवानी में बेहद हैंडसम दिखे।
-
दोनों की वेडिंग फोटोज़ में उनकी कैमिस्ट्री और प्यार साफ झलक रहा है।
यूट्यूब कम्युनिटी ने दी बधाइयाँ
इस खास मौके पर कई फेमस यूट्यूबर्स और डिजिटल क्रिएटर्स ने कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर फैन्स और इंफ्लुएंसर्स दोनों ही जोड़े को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं।
रुचिका राठौर भी हैं सोशल मीडिया स्टार
रुचिका सिर्फ एक दुल्हन नहीं, बल्कि एक जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं। वह अक्सर निश्चय और उनके भाई अभिषेक मल्हान (Fukra Insaan) के व्लॉग्स में नजर आती रही हैं। अपने पॉजिटिव स्वभाव और क्यूट पर्सनालिटी के चलते उन्होंने भी बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है।
View this post on Instagram
Trigger Insaan की यूट्यूब पॉपुलैरिटी
Nischay Malhan अपने कॉमिक कंटेंट, रिएक्शन वीडियो और गेमिंग स्ट्रीम्स के लिए खासे लोकप्रिय हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर मिलियनों में सब्सक्राइबर्स हैं। अब जब उन्होंने शादी रचा ली है, तो उनके फैंस उन्हें इस नए चैप्टर में देखकर बेहद खुश हैं।