राज्यउत्तराखण्ड

CM Pushkar Dhami: इस सप्ताह विभागों की गेम चेंजर योजनाओं पर मुहर लगेगी

CM Pushkar Dhami करेंगे समीक्षा, सीएस ने अगले दो दिन में छूटे विभागों को प्रस्ताव शासन को

इस सप्ताह, CM Pushkar Dhami के सशक्त उत्तराखंड @ 2025 विजन के तहत विभागों की गेम चेंजर योजनाओं पर फैसला हो सकता है। अब तक 22 विभागों ने गेम चेंजर योजनाओं के प्रस्ताव शासन को भेजे हैं, लेकिन कुछ विभागों ने अभी तक प्रस्ताव नहीं भेजे हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ऐसे विभागों से शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजे हैं। शासन ने सभी शासकीय विभागों को अपने दो गेम चेंजर कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। यह योजनाएं राज्य की वृद्धि में सहायक होंगी।

शासन स्तर पर खाका बनाकर विभागों को पहले ही भेजा गया है। इसमें विभागीय स्तर पर चल रहे कार्यक्रम भी शामिल होंगे। बता दें कि धामी सरकार ने वर्ष 2027 तक राज्य की जीएसडीपी दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत गेम चेंजर योजनाओं को धरातल पर उतारने की परिकल्पना की गई है।

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि गेम चेंजर योजना के पहले चरण में मुख्य सचिव से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा हुई है। जिन विभागों की ओर से योजना का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है, उनसे कहा गया है कि वे जल्दी से प्रस्ताव बनाकर शासन को सौंप दें। किन योजनाओं को इसमें शामिल किया जाएगा, इस पर अंतिम निर्णय खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लेंगे।

Related Articles

Back to top button