CM Vishnu Deo Sai : बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को मिलेगी 167 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात
CM Vishnu Deo Sai के मुख्य आतिथ्य में आज 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तीन दिवसीय भव्य तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 167.25 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 124.10 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 134 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और 43.14 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 58 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी के कलाकारों द्वारा शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के प्रथम दिन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 300 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध होेंगे।
तातापानी महोत्सव संक्रांति परब के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री चिंतामणि महाराज, विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा एवं श्रीमती शकुन्तला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, उपाध्यक्ष श्रीमती राधा देवी सिंह देव, जनपद अध्यक्ष श्री विनय पैकरा एवं श्रीमती शारदा देवी सिंह विशिष्ठ अतिथि होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी गायिका गरिमा दिवाकर एवं उनकी टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में किसान संगोष्ठी एवं पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन होगा। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत 15 जनवरी को बॉलीवुड के कम्पोजर एवं सिंगर मिथुन एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा ट्राईबल फैशन वॉक की प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव का समापन 16 जनवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में संध्या 4 बजे होगा। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुरी अभिनेत्री एवं गायिका अक्षरा सिंह, स्कूली छात्र-छात्राओं और इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भिलाई द्वारा कार्यक्रमों की प्र्रस्तुति दी जाएगी।
गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।
-
यूपी में बिजली निजीकरण विरोध: 21 जुलाई जनसुनवाई को लेकर छात्र और कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन -
अजमेर दरगाह–मंदिर विवाद: कोर्ट में सुनवाई टली, अगली सुनवाई 30 अगस्त को -
पंजाब में सरकारी छुट्टी: पंजाब में 31 जुलाई को सरकारी छुट्टी घोषित, शहीद उधम सिंह की शहादत को किया जाएगा याद -
हरियाणा खेल महाकुंभ 2025: हरियाणा में फिर टला खेल महाकुंभ, नई तारीख अगस्त में घोषित होगी -
यमुना नदी में प्रदूषण का नया रिकॉर्ड: फीकल बैक्टीरिया 4000 गुना अधिक, दिल्ली में जल संकट गहराया -
हरियाणा स्कूलों में गीता श्लोक: हरियाणा के स्कूलों में अब प्रार्थना सभा में पढ़े जाएंगे गीता श्लोक- शिक्षा बोर्ड का नया आदेश -
राजस्थान पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय: राजस्थान के झोटवाड़ा में बनेगा दूसरा पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, क्षेत्र को मिलेगा नया विकास आयाम -
उत्तराखंड में नकली दवाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान शुरू, भारत-नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी -
मुख्यमंत्री सैनी: कुरुक्षेत्र में गीता स्थली ज्योतिसर बनेगा विश्व का सबसे भव्य और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल -
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हिंदी फिल्म ‘5 सितंबर’ का पोस्टर लॉन्च किया, कहा – उत्तराखंड बन रहा…