CM Yogi Adityanath ने कृषकों और उद्यमियों को सम्मानित करते हुए ‘सिल्क एक्सपो’ का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘सिल्क एक्सपो’ का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘सिल्क एक्सपो’ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी ने 16 कृषकों और उद्यमियों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि केंद्र ने वाराणसी, भदोही, आजमगढ़ और मुबारकपुर के कई जिलों में सिल्क क्लस्टर बनाने के लिए कदम उठाए हैं। काशीधाम बनने के बाद बनारसी साड़ियों की मांग बढ़ी है। रेशम उत्पादन बस्ती, गोरखपुर और देवीपाटन सहित कई मंडलों में बढ़ेगा।
सीएम योगी ने ‘सिल्क एक्सपो’ का किया उद्घाटन
CM योगी ने इस अवसर पर कहा कि ‘रेशम मित्र’ पुस्तिका के विमोचन के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में रेशम उत्पादन और इसके प्रोत्साहन में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। पूरी तरह से विश्वास है कि सिल्क एक्सपो-2024 हमारे किसानों की आय को बढ़ा देगा। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े स्टेकहोल्डर्स, उद्यमियों, किसानों को हार्दिक बधाई और कार्यक्रम के प्रति मेरी शुभकामनाएं!
आज लोकार्पित एडवांस डायबिटीज सेंटर SGPGIMS की क्षमता के विस्तार को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा. SGPGIMS में First Phase में 36 बेडेड पीडियाट्रिक हार्ट सेंटर प्रारंभ हो चुका है. सेकेंड फेज के लिए आज यहां पर MoU हुआ है, जिसमें 200 बेडेड हॉस्पिटल बनकर इस कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाएगा.