सीएम योगी :- अगले साल के अंत तक राम लला की मूर्ति , राम मंदिर में होगी स्थापित।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है । अभी तक दो चरणों की 113सीट चुनाव हो चुके है। वही कल 20 फ़रवरी को यूपी में तीसरे चरण के चुनाव होने है । ऐसे में हर पार्टी चुनाव के प्रचार प्रसार में जुटी हुई है । भारतीय जनता पार्टी भी इन इलाकों में अपने लिए पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर में एक जनसभा की। जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राम मंदिर  को लेकर अपने भाषाण में कहा कि 2023 के अंत तक भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में पूर्णरूप से तैयार हो जाएगा और यह राम मंदिर भारत का एक राष्ट्रीय मंदिर होगा।

कानपुर नगर में अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा “मैं अपनी जनता को पूरा विश्वास दिलाता हूं कि करहल विधानसभा में होने वाले चुनाव सपा पार्टी के मुखिया की जमानत को जप्त कर देंगे, और भाजपा को जीत दिलाएंगे| जब समाजवादी पार्टी का कमांडर ही लड़ाई के मैदान से बाहर जा रहा हैं, तो पूरी लड़ाई में भाजपा पहले ही अपनी जीत दर्ज कर चुकी है| इसके साथ ही राम मंदिर को लेकर के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2023 में भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा और यह राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर भी होगा योगी आदित्य ने आगे कहा कि रामलला की मूर्ति को अगले साल या नहीं 2023 के अंत तक भव्य राम मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा और इसके साथ ही भारत में राम राज्य की स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त हो जाएगा |

वहीं इससे पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राम कथा पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश को दंगा कर्फ्यू और अपराध का प्रदेश माना जाता था| लेकिन साल 2017 के बाद अब भाजपा की सरकार बनते ही अपराधियों को जेल भेजने का क्रम शुरू हो गया 5 साल के शासन में एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ ,और अब उत्तर प्रदेश की पहचान भयमुक्त अपराध मुक्त और दंगा मुक्त प्रदेश के रूप में हुई है| अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि हम अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का काम करते हैं|

 

Exit mobile version