सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांधी जी की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, ‘रघुपति राघव राजाराम…’ का किया मनन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। ‘रघुपति राघव राजाराम…’ भजन का मनन किया और बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने ‘रघुपति राघव राजाराम…’ भजन का मनन करते हुए बापू के आदर्शों को याद किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 15 मिनट तक बच्चों द्वारा प्रस्तुत भजनों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी प्रस्तुति की सराहना की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सीएम योगी ने बच्चों के साथ प्रतिमा के पास फोटो भी खिंचवाई।
ALSO READ:- योगी सरकार 11 फरवरी को पेश करेगी यूपी का बजट, राज्यपाल संबोधित करेंगी दोनों सदन
उपस्थित व्यक्ति और कार्यक्रम का माहौल
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, जय देवी, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान और भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सत्य और अहिंसा का संदेश
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन। बापू का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की उनकी अडिग साधना और मानवता के प्रति करुणा संपूर्ण विश्व के लिए सदैव प्रेरणा रहेगी। आइए, उनके आदर्शों को अपनाकर समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।”
गांधी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उनके आदर्शों को याद करने का अवसर था, बल्कि युवाओं और बच्चों में सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों के प्रति सम्मान और जागरूकता बढ़ाने का माध्यम भी साबित हुआ।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



