CM योगी ने BSP पर कसा मुस्लिम लीग का तंज, कहा-सपा के बाद अब बसपा कर रही तुष्टीकरण की राजनीति

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है जहां कल 5वें चरण के मतदान हो चुके हैं अब सभी नेता आने वाले छठे और सातवें चरण की वोटिंग के लिए फिर से एक बार चुनाव प्रचार में लग गए हैं। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज देवरिया में एक जनसभा को संबोधित किया और सपा बसपा पर जमकर बरसे। उन्होंने इस बार फिर 308 पार का दावा किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा “पांच चरणों के चुनाव के बाद मैं यह कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत से आगे चल रही है और आने वाले छठे और सातवें चरण में छक्केा लगाने के लिए तैयार है। जिससे हम तीन सौ पार के लक्ष्य को एक बार फिर से प्राप्त कर लेंगे…
वही समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा “सपा और बसपा के कई लोगों ने बाहर जाने का टिकट बुक कराना शुरू कर दिया है और बहुजन समाजवादी पार्टी की लिस्ट देखकर तो यह समझ ही नहीं पा रहा हूं कि यह बीएसपी की लिस्ट है या मुस्लिम लीग की। यह किसी को भी टिकट दे सकते हैं। पहले जो काम सपा तुष्टिकरण की राजनीति करके किया करती थी, अब वह ठेका बहुजन समाजवादी पार्टी यानी बसपा ने ले लिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ मैंने आगे अपने संबोधन में कहा कि सपा की सरकार में 700 से ज्यादा दंगे हुए और उत्तर प्रदेश की जनता को एक दंगा मुक्त भयमुक्त व्यवस्था देने का काम हमारी भाजपा सरकार ने किया है। 2017 से पहले बिजली नहीं मिलती थी और आज लगातार बिजली आ रही हैं, बिजली की तो कोई जाति और मजहब नहीं है। वहीं सपा बसपा की सरकार के समय बिजली की जाति और मजहब हुआ करता था। होली दिवाली पर बिजली गायब हो जाती थी।
बसपा सपा और कांग्रेस अवसरवादी की जमात है। सपा बसपा की सरकार में वैक्सीन ब्लैक हो जाती है। राशन इनके इत्र वाले मित्र के यहां पर पहुंच जाता है।

Exit mobile version