भारतराज्य

लखीमपुर खीरी में सीएम योगी की हुंकार, बोले – “सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ, नई हवा है वहीं सपा है”

यूपी में चुनाव का तीसरा चरण आज संपन्न हुआ और इसके साथ ही चुनाव के के चौथे चरण की जंग शुरू हो चुकी है, सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता रैलियां कर रहे हैं कोई उन्नाव में रैली को संबोधित कर रहा है तो कोई अमेठी में जन संपर्क साधने में लगा है, कहीं अयोध्या में बड़े नेता दिखाई दे जाते हैं तो फिर कोई बाराबंकी में जनता के बीच पहुंच चुका है, हर चरण के साथ उत्तर प्रदेश की चुनावी लड़ाई का पारा भी चढ़ता जा रहा है इसी क्रम में आज रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित किया, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी की कस्ता विधानसभा में हुंकार भरी। उन्होंने कहा, “पहले की सरकार कि संवेदना अपराधी माफिया और आतंकवादियों के साथ थी सपा का हाथ आतंकवादियों के साथ नई हवा है वहीं सपा है”, उन्होंने आगे कहा कि, “पिछले 5 सालों में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ अब अराजकता नहीं बची माफिया की कमाई पर सरकार ने बुलडोजर चला दिया है, 2017 के पहले लोगों को बिजली नहीं मिलती थी भारत का कोरोना प्रबंधन पूरे दुनिया में सराहा गया है और कोरोनावायरस गरीब को राशन भी मिला है।”

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि बीते दिनों गुजरात (अहमदाबाद) विस्फोट मामले में अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दोषियों को फांसी की सजा दी और उन आतंकियों में से एक आजमगढ़ के संजरपुर का उन्होंने आगे कहा कि उस आतंकी के पिता का संबंध समाजवादी पार्टी से और वह उस पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहा है, समाजवादी पार्टी मैं हमेशा इन आतंकवादियों के प्रति संवेदना दिखाइए जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं…

लखीमपुर खीरी के 8 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है योगी आदित्यनाथ ने इस जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार (डबल इंजन) सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उसके लाभार्थियों का आंकड़ा दिया और इसके साथ ही दोनों सरकारों की उपलब्धियों का ब्यौरा भी दिया। इससे पहले हरदोई जिले की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि, “चुनाव हार रहे घर परिवार वादी अब लोगों के बीच जात पात के नाम पर जहर फैलाने वाले है, लेकिन आपको केवल यह याद रखना है कि उत्तर प्रदेश का विकास तो देश का विकास है, यह वही लोग हैं जो कुर्सी पाने के लिए अपने परिवार से भी लड़ जाते हैं और यह घर परिवार वादी लोग किसी भी जाति या समाज के नहीं हो सकते”

Related Articles

Back to top button