राज्यछत्तीसगढ़

Collector Chandan Tripathi: जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न

Collector Chandan Tripathi: किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराएं

Chandan Tripathi: जिला स्तरीय सलाहकार परामर्शदात्री समिति एवं पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर ने आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाले क्रेडिट केम्प की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें प्रगति लाने हेतु जोर देते हुए बैंकों को निर्देश दिए कि वे किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराएं।

बैठक में प्रमुख रूप से पीएम स्वनिधि, स्टैंड अप इण्डिया, स्व सहायता समूह, मुद्रा ऋण, पशुपालन केसीसी, सहित अन्य शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत दिए जाने वाले स्वरोजगार ऋणों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही बैंक अधिकारियों को भी ऋण प्रकरण निर्धारित समय सीमा निपटारा करने तथा अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा स्वयं सहायता समूह ऋण एवं लखपति दीदी योजनांतर्गत मुद्रा ऋण के प्रकरण तय समयसीमा मे निराकरण करने निर्देष तथा जिले का ऋण जमा अनुपात बढ़ाने पर जोर दिया।

बैठक के दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार द्वारा विभिन्न बैंकों के कार्य निष्पादन तथा अपने-अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है और अधिक से अधिक लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों एवं बैंक प्रबंधकों के साथ टीम वर्क से कार्य करते हुए आगामी बैठक से पूर्व और भी बेहतर परिणाम देने की अपील की गई।

बैठक में रिजर्व बैंक के एल.डी.ओ. नाबार्ड के डी.डी.एम, एवं विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक, महाप्रबंधक उद्योग, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशुपालन, कार्यपालन अधिकारी अंत्यव्यवसायी, सहायक संचालक उद्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Source: https://dprcg.gov.in/

 

Related Articles

Back to top button