ट्रेंडिंगभारत

देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ? दिल्ली में 24 घंटे में मिले इतने केस

देश में कोरोना वायरस और उसके वेरिएंट ओमिक्रॉन के केसों में लगातार गिरावट के बीच आंकड़ों में उछाल देखने को मिला है. ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 71,365 मामले सामने आए. कोरोना केसों का यह आंकड़ा पिछले दिन दर्ज किए गए 67,597 मामलों के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत से ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 1,217 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,05,279 हो गई है.

पिछले 24 घण्टे में आए कोरोना वायरस के 1317 केस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो पिछले 24 घण्टे में आए कोरोना वायरस के 1317 केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 2.11 फीसदी हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 6304 बनी हुई है. हालांकि इस दौरान 24 घण्टे में कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई है. इस तरह से दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 26,023 हो गया है.

दिल्ली में कुछ ऐसे घट बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ-

  • होम आइसोलेशन में 3134 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी
  • रिकवरी दर 98.25 फीसदी
  • 24 घंटे में सामने आए 1317 केस, कुल आंकड़ा 18,47,515
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1908 मरीज, कुल आंकड़ा 18,15,188
  • 24 घंटे में हुए 62,556 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,54,09,018
  • RTPCR टेस्ट 52,168 एंटीजन 10,388 टेस्ट 
  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 23,052
  •  कोरोना डेथ रेट- 1.41 फीसदी
  • भारत में बीते 24 घंटे में 1,72,211 मरीज कोरोना से ठीक हुए 
  • रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,10,12,869 हो गई
  • भारत की रिकवरी रेट 96.70 प्रतिशत है
  • देशभर में कुल 15,71,726 कोरोना टेस्ट किए गए
  • भारत ने अब तक 74.46 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए हैं
  • बीते 24 घंटे में 53.61 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक 
  • भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 170.87 करोड़ तक पहुंच गया 

Related Articles

Back to top button