Select Page

राहत: 16 राज्यों में कोरोना केसों में कमी, यूपी और पंजाब में भी गिरावट

राहत: 16 राज्यों में कोरोना केसों में कमी, यूपी और पंजाब में भी गिरावट

देश में जारी कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच एक राहत पहुंचाने वाले खबर सामने आई है. कई राज्यों में कोरोना केसों में गिरावट के संकेत देखने को मिले हैं. हालांकि कोरोना वायरस और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का प्रभाव कम हो रहा है, यह तो अभी ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से कोविड मामलों में वृद्धि की जगह कमी देखी गई है, उससे राहत की सांस जरूर मिली है.

 IMD की चेतावनी: अभी उत्तर प्रदेश में जारी रहेगा ठंड का कहर, UP के लिए Yellow Alert जारी

कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश के 16 राज्यों में कोरोना से हालात से सुधरते नजर आ रहे हैं. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे ऐसे राज्य भी शामिल हैं, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की वृदि्ध दर में तेजी के साथ गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि नेशनल लेवल पर देखें तो कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है.

  • देश में बीते एक दिन में 2,51,209 संक्रमित मिले
  • 24 घंटे के दौरान कोरोना से 627 लोगों की मौत हुई
  • इस समयावधि में कोरोना के 3,47,443 मरीज स्वस्थ हुए
  • महाराष्ट्र में एक दिन में 103 मरीजों की मौत हुई है
  • इसके साथ ही महाराष्ट्र में 24,948 नए संक्रमित मिले
  • केरल में 54,537 नए मामले दर्ज और 352 की मौत

 वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, चमगादड़ों का वायरस बन सकता है इंसानों के लिए खतरा

16 राज्यों में कोरोना के कम केस

सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिन 16 राज्यों में कोरोना के कम केस देखने को मिले हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम, पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, गोवा, हरियाणा, झारखंड, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल शामिल हैं. कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना के 31,198 नए मामले सामने आए और 50 लोगों की मौतें हुई है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी. इस बीच, 71,092 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. राज्य का पॉजिटिविटी रेट 20.91 प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 0.16 प्रतिशत है. बेंगलुरु अर्बन जिले में 44,866 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और एक ही दिन में कोरोना के 15,199 संक्रमित मामले दर्ज किए.

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023