ट्रेंडिंगमनोरंजन

DD Next Level Twitter Review: ‘डीडी नेक्स्ट लेवल’ के प्रशंसकों ने प्रशंसा की, ट्रोल्स ने मिक्स रिएक्शन दिया

DD Next Level Twitter Review: एक्टर संतानम अपनी नई फिल्म Devil’s Double Next Level के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ गए हैं। फिल्म बहुत पसंद की जा रही है। X पर फैंस ने इसकी तारीफ में कसीदे पढ़े रहे हैं।

DD Next Level Twitter Review: तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता संतानम फिर से धमाल मचा रहे हैं अपनी नई फिल्म डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल (Devil’s Double Next Level), जिसे डीडी नेक्स्ट लेवल भी कहते हैं। ये फिल्म 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही हर जगह छा गई है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए भारी भीड़ पहुंच रही है। दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद इस पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करना शुरू कर दिया है। तो चलिए देखते हैं कि फिल्म डीडी नेक्स्ट लेवल पर ट्विटर पर लोग क्या लिख रहे हैं।

“डीडी नेक्स्ट लेवल” की जमकर तारीफ हो रही है

साउथ की हॉरर-कॉमेडी फिल्म DD Next Level रिलीज होते ही चर्चा में आ गई है। फिल्म को सोशल मीडिया पर बेहतरीन तारीफ मिली है। फिल्म से कुछ लोग खुश नहीं थे। फिल्म के गानों को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर बातें हो रही हैं। जवाब में यूजर्स भी मीम्स शेयर करते हुए दिख रहे हैं। यही कारण है कि कुछ दर्शकों का मानना है कि फिल्म को और बेहतर बनाया जा सकता था। ट्विटर पर यूजर्स ने ये प्रतिक्रियाएं दी हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं।

फिल्म में नजर आए ये स्टर्स

प्रेम आनंद (Prem Anand) के डायरेक्शन में बनी फिल्म डीडी नेक्स्ट लेवल में संतानम के साथ गौतम वासुदेव मेनन (Gautham Vasudev Menon), सेल्वराघवन (Selvaraghavan), यशिका आनंद (Yashika Anand) और गीतिका तिवारी (Geethika Tiwary) अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। फिल्म डीडी नेक्स्ट लेवल को को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button