मनोरंजनट्रेंडिंग

Deepika Kakkar के लिवर में बड़ा ट्यूमर, पति शोएब इब्राहिम ने सर्जरी से पहले कहा, “प्लीज दुआ करें”

Deepika Kakkar के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है। एक्ट्रेस के लिवर में ट्यूमर है, जिससे पूरा परिवार काफी परेशान है। Deepika Kakkar के पति शोएब ने कहा कि एक्ट्रेस की जल्द ही सर्जरी होगी।

Deepika Kakkar और शोएब इब्राहिम व्लॉग्स के माध्यम से अपने जीवन के हर बदलाव को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। अब शोएब ने अपने हाल ही में किए गए ट्वीट में बताया कि Deepika Kakkar की तबीयत खराब है। उनके लिवर के लेफ्ट लोब में एक बड़ा ट्यूमर है। इस दौरान शोएब का चेहरा काफी उतरा हुआ दिख रहा था। उन्होंने कहा कि दीपिका की सर्जरी होगी।

“दीपिका ठीक नहीं है, थोड़ा सा उसको पेट में दिक्कत है, जो काफी सीरियस है,” शोएब कहते हैं। वास्तव में, मैं चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में थीं जब उनका पेट दर्द हुआ। दीपिका को लगा कि एसिडिटी का हल्का दर्द होगा, लेकिन बाद में दर्द बहुत बढ़ गया, इसलिए वह डॉक्टर के पास गई। उन्होंने कुछ ब्ल्ड टेस्ट करवाए थे। ब्ल्ड टेस्ट में आया कि दीपिका के पेट में इन्फेक्शन है।’

बड़ा ट्यूमर है

शोएब ने कहा, “हमारे डॉक्टर ने हमें बुलाया और कहा कि हमें सीटी स्कैन कराना होगा और रिपोर्ट में आया कि Deepika Kakkar को लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है।” टेनिस बॉल की तुलना में वह काफी बड़ा है। ये हम सबके लिए बहुत शॉकिंग है।’

शोएब ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद हम सब बस इसी बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं ये कैंसर तो नहीं बनेगा। हालांकि अब तक रिपोर्ट्स में ऐसा कुछ नहीं आया है जिससे थोड़ा सुकून है। हालांकि अभी और टेस्ट होने बाकी हैं।

बेटे को लेकर दोनों परेशान

शोएब ने बताया कि Deepika Kakkar और उन्हें फिलहाल उनके बेटे की चिंता सबसे अधिक है। अब भी उनका बेटा Deepika Kakkar से ही ब्रेस्टफीड करता है और बाहर का दूध नहीं पिया है। बेटे को दूध पीकर सोने की आदत है या फिर दिन में थोड़ा-थोड़ा वह ब्रेस्टफीड लेता है। अब आगे Deepika Kakkar को जब एडमिट होगा तो बेटे को कैसे हैंडल करेंगे यही सोचकर दीपिका भी परेशान थीं।

Deepika Kakkar के लिए दुआ करें

आखिर में शोएब ने सबसे दीपिका को लेकर दुआ करने को कहा। वह बोले की चाहे हम आपको पसंद ना हो, लेकिन प्लीज दुआ करें दीपिका के लिए।

Related Articles

Back to top button