पीएम मोदी की जापान और चीन यात्रा: SCO समिट में जिनपिंग-पुतिन से होगी महत्वपूर्ण मुलाकात, ट्रंप को मिलेगा करारा जवाब?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त 2025 को दो दिनों के जापान दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरे के दौरान वे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से शिखर वार्ता करेंगे, जहां दोनों देशों के बीच रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पीएम मोदी का यह दौरा भारत-जापान के आर्थिक, निवेश, कृत्रिम मेधा (AI) और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने का भी अवसर है।
जापान से लौटने के बाद मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे। मोदी ने कहा है कि इस यात्रा से भारत के राष्ट्रीय हितों को बल मिलेगा और क्षेत्रीय तथा वैश्विक शांति, सुरक्षा एवं सतत विकास में सहयोग बढ़ेगा।
पीएम मोदी ने जापान और चीन की यात्राओं को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ये दौरे भारत की विदेश नीति को नई दिशा देंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत एससीओ का सक्रिय सदस्य है और एससीओ के तहत नवाचार, स्वास्थ्य तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना चाहता है।
ट्रंप को लेकर चर्चा के बीच यह यात्रा इस बात का संकेत देती है कि भारत शांति और सहयोग की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। मोदी की इस रणनीतिक पहल से विश्व राजनीति में भारत की भूमिका और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



