राज्यदिल्ली

दिल्ली विधानसभा: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने सभी विधायकों को दिए तीन गिफ्ट

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार ने दिल्ली विधानसभा को सौर ऊर्जा से संचालित बनाने का काम पूरा कर दिया है। साथ ही सभी 70 विधायकों को उपहार दिए गए।

दिल्ली विधानसभा: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार ने एक साथ कई अहम पहलें कीं, जिससे प्रदेश की डिजिटल और हरित पहल दोनों में नया एक मुकाम हासिल हुआ। विधानसभा के सभी 70 विधायकों को तीन उपहार:- iPhone 16 Pro, iPad और टैबलेट दिए गए। साथ ही 500 किलोवाट के रूफटॉप सौर ऊर्जा प्लांट को शुरू करके दिल्ली विधानसभा को पूरी तरह सौर ऊर्जा पर चलने वाली भारत की पहली विधानसभा बना दिया गया।

आयफोन, टैब और स्मार्टफोन से विधायक बने डिजिटल इंटरफ़ेस से परिचित

 रिपोर्ट के अनुसार, सभी विधायकों को iPhone 16 Pro, iPad और टैबलेट मंगलवार को राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के शुभारंभ के अवसर पर वितरित किए गए। यह पहल ‘एक राष्ट्र, एक एप्लीकेशन’ कार्यक्रम के अंतर्गत लाई गई है। मानसून सत्र शुरू होने से पहले विधायकों को डिजिटल इंटरफ़ेस से परिचित कराने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया था।

विवादास्पद कदम: मोबाइल सीमा बढ़ाए जाने पर सियासी जंग

विधानसत्र में सभी विधायकों को हाई-स्टैंडर्ड फोन देने का निर्णय कुछ राजनीतिक हलकों में विवादों का कारण बना। पिछली सरकार ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए मोबाइल फोन की खरीद सीमा ₹50,000 से बढ़ाकर क्रमशः ₹1.5 लाख और ₹1.25 लाख कर दी थी। इस फैसले के बाद सत्ता पक्ष एवं विपक्ष में मोबाइल खर्च को लेकर तीखी बहस छिड़ गई।

also read:- दिल्ली विधानसभा बनी पहली पूरी तरह सौर ऊर्जा आधारित, CM…

दिल्ली विधानसभा को बनाया गया पर्यावरण समर्थ- 500 किलोवाट की सौर ऊर्जा सुविधा

रविवार को लगाए गए 500 किलोवाट रूफटॉप सौर ऊर्जा प्लांट के साथ ही दिल्ली विधानसभा पूर्णतः सौर ऊर्जा पर संचालित होने वाली पहली विधानसभा बन गई। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने उद्घाटन के दौरान बताया कि इस अवसर पर तीन नए आपराधिक कानून भी लागू किए गए हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण में उत्तरदायित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

डिजिटल और हरित पहल से आगे बढ़ा दिल्ली का विकास संकल्प

iPhone, iPad और टैबलेट वितरण के साथ डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा सौर ऊर्जा परियोजना के शुभारंभ से पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने वाली इन पहलों ने दिल्ली में प्रशासनिक दक्षता और सतत विकास की दिशा में स्पष्ट संदेश दिया है।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button