
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने MCD को चेतावनी दी है कि बैठकें टालना और सफाई में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जानिए क्या है सरकार का अगला कदम और क्यों हो रही है नाराजगी।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नगर निगम (MCD) की सुस्त कार्यशैली पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि अब बैठकों का बार-बार टलना और सफाई व्यवस्था में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को नजरअंदाज करना भारी पड़ेगा।
बैठकें टलना और निष्क्रियता चिंता का विषय
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने MCD की स्थायी समिति की बैठकों के लगातार रद्द होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि समिति सक्रिय नहीं होगी, तो नीतिगत निर्णय कैसे लिए जाएंगे? उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित बैठकें सुनिश्चित की जाएं ताकि समस्याओं का समय पर समाधान हो सके।
अफसरों को चेतावनी “काम नहीं किया, तो सहयोग की उम्मीद न करें”
रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसके लिए MCD को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर निगम ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया, तो सरकार से सहयोग की उम्मीद छोड़ दें। साथ ही, उन्होंने DBC (डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स) कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी पर भी नाराजगी जताई।
शहरी विकास मंत्री ने भी जताई नाराजगी
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने भी MCD की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले ही निगम को विशेष फंड जारी किया है ताकि सफाई और कूड़ा प्रबंधन में सुधार किया जा सके। लेकिन अब तक उस फंड का उचित उपयोग नहीं हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, एमसीडी ने सरकार द्वारा दिए गए बजट का बड़ा हिस्सा अभी तक खर्च ही नहीं किया है। इस पर मंत्री सूद ने कहा, “जनता के टैक्स से मिलने वाला पैसा जनता की सेवा में लगना चाहिए, न कि फाइलों में दबा रहना चाहिए।”
दिल्ली में सफाई व्यवस्था बनी गंभीर चिंता
दिल्ली के कई इलाकों में हाल के महीनों में कचरे के ढेर, मच्छरों का प्रकोप, और बीमारियों के मामलों में इज़ाफा देखा गया है। इसको लेकर सरकार खासतौर पर गंभीर है और अब MCD को सीधी चेतावनी दे दी गई है कि सुधार करें, वरना नतीजे भुगतने को तैयार रहें।
सरकार का साफ संदेश: “अब एक्शन होगा”
मुख्यमंत्री और मंत्री दोनों के सख्त तेवर यह दर्शाते हैं कि अब दिल्ली सरकार MCD की लापरवाही को ज्यादा समय तक नजरअंदाज नहीं करेगी। सरकार चाहती है कि: हर वार्ड में सफाई व्यवस्था मजबूत हो, नागरिक सुविधाओं पर प्राथमिकता दी जाए, और जनता को मिले साफ-सुथरा, स्वस्थ वातावरण
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x