Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तीखे हमला बोलने लगी हैं। इस भाग में केजरीवाल ने अमित शाह को लक्ष्य किया है।
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बीजेपी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुझे और दिल्लीवासियों को बहुत गालियां दीं। दिल्ली चुनाव में दिल्ली के लोग जवाब देंगे। झुग्गी वालों को अमित शाह ने बहुत झूठ बोला, उन्होंने कहा। मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसी झुग्गी बस्ती से करूंगा, जिसे तोड़ने का प्लान इन्होंने चुनाव के बाद किया हुआ है।
पुराने मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरे सबूतों के साथ बीजेपी की बुरी चाल का पर्दाफाश करूँगा। उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आजादी के बाद सबसे बदनाम और पाप करने वाली पार्टी बीजेपी है। यदि मैं दिल्ली की बात करूँ तो, 2023 तक इन्होंने 35 बार गरीबों के घरों को उजाड़ा है। 2022 से 2023 तक के रिकॉर्ड पूरे हैं।
मजदूरों के घरों पर बुलडोजर चलवाने का आरोप
केजरीवाल ने कहा कि आगे के आंकड़े भी जारी किए जा रहे हैं। ये लोग गरीबों के घरों और झुग्गियों पर बुलडोजर चलाते हैं। लोग चीख-चिल्ला रहे थे और इस खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर थे। छोटे बच्चे ठंड में बिलख रहे थे। दिल्लीवासी इसे कभी नहीं भूलेंगे और अमित शाह को जवाब देंगे।
वहीं, संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने झुग्गियों को उजाड़ दिया है। इसलिए उन्हें गरीबों और झुग्गीवासियों के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। गरीब और झुग्गीवालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने काम किया है।
आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि गरीब लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, मोहल्ला क्लीनिक और माताओं-बहनों के लिए बस की मुफ्त यात्रा मिली। संजय सिंह ने कहा कि झुग्गियां बचाने में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाठियां खाई हैं।
उनका दावा था कि पुलिस ने उन्हें पीटा है। हमारे विधायक बुलडोजर पर लेटे हैं। एक भी बीजेपी वाला नहीं मिलेगा जो इन झुग्गीवालों को बचाने के लिए कहीं गया हो। ये तो झुग्गी उजाड़ने वाले लोग हैं। इनके मुंह से तो झुग्गी और गरीब शब्द भी नहीं निकलना चाहिए। ये तो गरीबों को उजाड़ने और बर्बाद करने का पाप करने वाले लोग हैं।