Deputy CM Rajendra Shukla ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री पाटिल से की सौजन्य भेंट
Deputy CM Rajendra Shukla: रीवा की सिंचाई परियोजनाओं के उन्नयन के लिए किया अनुरोध
Deputy CM Rajendra Shukla ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री सी. आर. पाटिल से सौजन्य भेंट की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल से रीवा में सिंचाई सुविधाओं के उन्नयन के लिये बाणसागर परियोजना के अंतर्गत बहुती परियोजना के 85,000 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कमाण्ड क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन (CADWM) योजना की स्वीकृति का अनुरोध किया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश के कई जिलों को इस योजना से लाभ प्राप्त हुआ है, जिससे सिंचाई क्षेत्र की आधारभूत संरचना सुदृढ़ हुई है। उन्होंने रीवा की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस योजना की स्वीकृति को अत्यावश्यक बताया, जिससे जिले के किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधाएं मिल सकें और कृषि उत्पादन में वृद्धि हो सके।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह परियोजना विंध्य क्षेत्र के वृहद विकास एवं प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनकी स्वीकृति से जनकांक्षा की पूर्ति होगी। उन्होंने राज्य के विकास में केंद्र सरकार के सतत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और योजना को शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह किया।
Source: https://www.mpinfo.org/