DPL 2025: आईपीएल 2025 में अपनी आक्रामकता और ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ के कारण चर्चा में आए तेज गेंदबाज दिग्वेश राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) का है, जहां उन्होंने मैदान पर वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज अंकित कुमार के साथ अभद्रता की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस राठी की इस हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला? DPL 2025
यह विवाद 5 अगस्त 2025 को हुए DPL 2025 मैच के दौरान सामने आया, जब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस आमने-सामने थे। साउथ दिल्ली की ओर से खेल रहे दिग्वेश राठी ने मैच के पांचवें ओवर में ऐसी हरकत की जिससे खेल की मर्यादा पर सवाल उठ गए।
राठी जब अपना दूसरा ओवर डालने आए, तो उन्होंने रनअप लेकर गेंद नहीं फेंकी। फिर अगली गेंद पर वह राउंड द विकेट आकर गेंदबाजी की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार बल्लेबाज अंकित कुमार क्रीज से हट जाते हैं। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई और माहौल गरमा गया।
Digvesh rathi’s Software updated by batsman ankit kumar after a heated exchange in Delhi premier league pic.twitter.com/XKZKJQOOoV
— Sawai96 (@Aspirant_9457) August 6, 2025
अंकित कुमार ने बल्ले से दिया जवाब
जहां एक तरफ राठी का गुस्सा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, वहीं दूसरी तरफ अंकित कुमार ने अपने बल्ले से जवाब दिया। उन्होंने दिग्वेश राठी के तीसरे ओवर में दो शानदार छक्के जड़े और जश्न में दो का इशारा कर राठी को जवाब दिया।
अंकित ने इस मैच में 46 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 96 रन की विस्फोटक पारी खेली और वेस्ट दिल्ली लायंस को 8 विकेट से शानदार जीत दिलाई। वहीं राठी का प्रदर्शन फीका रहा – उन्होंने 3 ओवर में 33 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके।
आईपीएल 2025 में भी कर चुके हैं विवाद
यह पहली बार नहीं है जब दिग्वेश राठी मैदान पर विवादों में फंसे हों। आईपीएल 2025 में भी वह लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से उलझ चुके हैं। उस घटना के बाद बीसीसीआई ने उन पर जुर्माना और एक मैच का बैन भी लगाया था।
आईपीएल 2025 में उन्होंने कुल 14 विकेट झटके थे लेकिन उनका आक्रामक रवैया अब उनके करियर पर असर डाल रहा है।
also read:- IND Vs ENG के बाद ब्रायडन कार्स ने लिया ब्रेक, द हंड्रेड…
सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
दिग्वेश राठी की इस हरकत का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ दोनों ही इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि बार-बार ऐसे व्यवहार के बावजूद राठी को अनुशासन में लाने के लिए कठोर कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे।
क्या BCCI लेगा सख्त एक्शन?
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या बीसीसीआई या दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन इस विवाद पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं। खेल की भावना को बनाए रखने के लिए मैदान पर अनुशासन बेहद जरूरी है और बार-बार ऐसी घटनाएं खिलाड़ियों की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
For More English News: http://newz24india.in



