राज्यराजस्थान

जिला कलक्टर Dr. Amit Yadav ने दिखाई हरीझंडी, फिट इण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन, सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन ने लिया भाग

Dr. Amit Yadav: फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0 के तहत सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में शुक्रवार को प्रातः 6.30 बजे शास्त्री पार्क से जिला स्तरीय फिट इण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन किया।

जिला कलक्टर Dr. Amit Yadav ने शास्त्री पार्क के गेट से रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि इस बार स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की थीम पर फिट इण्डिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है। फिट इण्डिया फ्रीडम रन में जन प्रतिनिधियों, खिलाडियों, सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों, महिलाओं, छात्र-छात्राओ, स्वच्छता व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं, प्रबुद्धजन ने भाग लिया। फिट इंडिया फ्रीडम रन विश्वप्रिय शास्त्री पार्क के मुख्यद्वार से सलूजा नर्सिंग होम होते हुए अम्बेडकर पार्क के सामने समापन हुई।

जिला स्थापना पर होगी मैराथन

जिला कलक्टर डॉ. यादव ने बताया कि शहर में आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्थापना दिवस पर आगामी फरवरी माह में मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। जिसमें 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर तथा 21 किलोमीटर की तीन श्रेणियां में दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

संभागियों को दिलाई शपथ

जिला कलक्टर ने रन शुरु करने से पहले शास्त्री पार्क के द्वार पर सभी संभागियों को देश की एकता एवं फिट इंडिया फ्रीडम पर आधारित प्रतिज्ञा भी कराई। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, एडीएम सिटी राहुल सैनी, अधीक्षण अभियंता जलदाय मनोहरसिंह, उप निदेशक पर्यटन संजय जौहरी, सँयुक्त निदेशक कृषि रमेश महावर, उप निदेशक उद्यान जनकसिह, उप निदेशक रोजगार राजकुमार मीना, अधिशाषी अभियंता नगर निगम बहादुरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डीएन बंसल सहित अधिकारीगण बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related Articles

Back to top button