राज्यराजस्थान

 जिला कलक्टर Dr. Manju ने जिला मुख्यालय स्थित तीन श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का आकस्मिक निरीक्षण किया

जिला कलक्टर Dr. Manju ने किया तीन श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का आकस्मिक निरीक्षण संचालकों को दिए नियमित साफ-सफाई रखने और बेहतर भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश

जिला कलक्टर Dr. Manju ने बुधवार रात को जिला मुख्यालय स्थित तीन श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भोजन व्यवस्था को देखा और भोजन कर रहे लोगों से बात करते हुए रसोई संचालकों को गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

 जिला कलक्टर Dr. Manju ने जिला मुख्यालय स्थित तीन श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का आकस्मिक निरीक्षण किया

जिला कलक्टर ने सूरतगढ रोड, ट्रैक्टर मार्केट और खींची चौक स्थित तीन श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का निरीक्षण करते हुए कार्मिकों से आमजन को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता एवं पौष्टिकता की जानकारी ली। उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई में नियमित साफ-सफाई रखने और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश देते कहा कि रसोई में उपलब्ध मेन्यू को ऐसी जगह पर प्रदर्शित किया जाए, जहां उसे आसानी से देखा जा सकें। उन्होंने पेयजल और श्रीअन्न के बारे में जानकारी लेते हुए कम्प्यूटर पर कूपन व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई में भोजन कर रहे लोगों से बात कर पूछा कि भोजन की गुणवत्ता कैसी है। इस पर लोगों ने बताया कि गुणवत्ता अच्छी है। संचालकों को रसोई में पर्याप्त साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को पौष्टिक भोजन और श्रीअन्न उपलब्ध करवाया जाए। निरीक्षण के दौरान सूरतगढ रोड स्थित अन्नपूर्णा रसोई का स्थान बदलने और भोजन कूपन की नियमित जांच करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि श्री अन्नपूर्णा रसोई के अंदर और बाहर प्रतिदिन सफाई होनी चाहिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना छींपा, नगर परिषद के श्री प्रेम चुघ सहित अन्य मौजूद रहे।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/

Related Articles

Back to top button