Shubham Chaudhary:-
जिला कलक्टर Shubham Chaudhary ने चौथ का बरवाड़ा में एसडीएम कार्यालय, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय में विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने एसडीएम कार्यालय में स्थापना, लेखा, राजस्व शाखा, कम्प्यूटर कक्ष, न्यायालय कक्ष आदि का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक के विद्युत, जलदाय सहित अन्य सभी कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह को दिए। उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा के राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चौथ का बरवाड़ा तहसील एवं पंचायत समिति कार्यालय का अवलोकन करते हुए आमजन के परिवादों का निश्चित समयसीमा में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों से संवेदनशील व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें। उन्होंने कहा कि कार्यालय में ई-फाइल प्रणाली को शत-प्रतिशत लागू करें।
पंचायत समिति द्वारा किए जा रहे चारागाह विकास कार्यो एवं 2 अक्टूबर को विमुक्त घुमन्तू तथा अर्द्धघुमन्तू जातीय के व्यक्तियों को भू-खण्ड के पट्टे वितरण हेतु की गई तैयारियों की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नीरज सिंह, विकास अधिकारी हेमश्री सहित अन्य उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/