राज्यराजस्थान

शिक्षा मंत्री Madan Dilawar ने दिए कोटा की अमझार नदी पर एनिकट के जीर्णाेद्धार प्रस्ताव भेजने के निर्देश

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री Madan Dilawar को कोटा जिले के प्रवास के दौरान पीपल्दा गांव में ग्रामीणों ने अमझार नदी पर स्थित जीर्ण-शीर्ण एनिकट के बारे में बताया।

इस पर शिक्षा मंत्री Madan Dilawar ने जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.के. जैमिनी के साथ पीपल्दा गांव में बने अमझार नदी के पुराने एनिकट का अवलोकन किया और इसकी मरम्मत कर इसकी ऊंचाई बढ़ाने तथा दोनों तरफ दीवार बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजने के निर्देश दिए।

दीपावली की शुभकामनाएं दी —

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में घर-घर पहुंच कर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। शिक्षा मंत्री चेचट में बस स्टैंड पर कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रपुरा, सालेड़ा खुर्द, मवासा, जालिमपुरा, देवली कला, सांडिया खेड़ी, घाटोली आदि गांव में पहुंचे और ग्राम वासियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी से आह्वान किया कि इस दीपावली पर हम सब अपने घर, मोहल्ले, बाजार, गली, गांव और शहर को निरंतर साफ और स्वच्छ रखने का संकल्प लें।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related Articles

Back to top button